22 ज़नवरी को मंदिर में प्राण प्रतिस्ठा के भव्य कार्यक्रम के बाद मंदिर आम लोगो के लिए खोल दिया गया हैं, इसके बाद अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दूसरे दिन भारी संख्या में में राम भक्त दर्शन के लिए देश के कौने कौने से पहुंचे.
2.5 लाख से भारी संख्या में रामभक्त बुधवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या को दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
वहीं पेहले दिन को, 23 जनवरी को जब ये राम मंदिर प्रथम बार आम लोगों के लिए सार्वज़निक किया गया तो यहां भारत कौने कौने से आये लोगो ने 3 करोड 17 लाख रुपये का दान भी किया. विडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे 500-100 रूपये की कुबेर धनवर्षा हुई हैं मंदिर में,
Watch Ram Mandir Video..
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा(Anil Mishra, trustee of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust said) कि समारोह के बाद खोले गए 10 काउंटरों पर और ऑनलाइन मोड(Online Mode) के हवाले से पहले दिन में कुल 3.17 करोड़ रुपये का रिकार्ड दान मिला है.
ऊत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने एक वयान भी जारी किया हैं ज़िसमें जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि “प्रतिष्ठा समारोह के बाद दूसरे दिन बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से अधिक राम-भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए.”
वहीं पहले दिन पांच लाख लोगों ने दर्शन किए थे.
0 टिप्पणियाँ