यूपी के इस जिले में 85 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज, वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन, जानिए क्या हैं मामला ?

देवरिया: उत्तर प्रदेश से फर्जीबाड़े की एक बहुत ही बड़ी घटना सामने आयी हैं जो के अधिकारियों के भ्रस्टाचार की तस्वीरे वया करती हैं, देवरिया जिले के बहुत से स्कूलों में पडा रहें 85 शिक्षकों को सेवा से निकाल दिया गया है. सभी के ऊपर एफआईआर(FIR) भी दर्ज की गई है. इसकी जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ(STF) ने मिलकर की थी जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों(Fake Certificates) के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों(Teachers) ने नौकरी प्राप्त कर ली थी और कई वर्षो से शिक्षक की तरह नियमित भी थे और करोडो की Sallery भी ले ली थी. अधिकारियों की लंबी जांच पड़ताल के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है और कई टीचरों पर भी तलवार लटकी है. इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है.

देवरिया: उत्तर प्रदेश से फर्जीबाड़े की एक बहुत ही बड़ी घटना सामने आयी हैं जो के अधिकारियों के भ्रस्टाचार की तस्वीरे वया करती हैं, देवरिया जिले के बहुत से स्कूलों में पडा रहें 85 शिक्षकों को सेवा से निकाल दिया गया है. सभी के ऊपर एफआईआर(FIR) भी दर्ज की गई है. इसकी जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ(STF) ने मिलकर की थी जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों(Fake Certificates) के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों(Teachers) ने नौकरी प्राप्त कर ली थी और कई वर्षो से शिक्षक की तरह नियमित भी थे और करोडो की Sallery भी ले ली थी. अधिकारियों की लंबी जांच पड़ताल के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है और कई टीचरों पर भी तलवार लटकी है. इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर (FIR ) दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी(RC) जारी कर दी गई है. जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी. जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है, उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए( Everyone's Certificates Were Found To Be Fake) हैं. पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है.

श्रीवास्तव ने बताया, ’85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही है(Despite Dismissal Of 85 Teachers From Service, Verification And Investigation Process Is Going On). मूल दस्तावेज के सत्यापन( Varification), फर्जी डॉक्यूमेंट( Fake Document ) के संदर्भ में ये कार्रवाई की गई है. इन सभी पर प्रथम दृष्टतया एफआईआर दर्ज है. इसके अतिरिक्त रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया. लगभग 25-30 करोड़ की आरसी जारी की गई है (Notice Issued For Recovery.  RC Worth Around Rs 25-30 crore Has Been Issued). एसटीएफ और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार शिकायतों के तथ्यान्वेषण के लिए जांच कर रहे थे.’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ