'साहब पत्नी दिला दीजिए... ठंड में परेशानी होती है', पहले तो हसी पुलिस, बाद में हुई गंभीर पुलिस

कासगंज जिले के एक थाने में युवक अजीबोगरीब तहरीर लेकर थाने पहुंच गया। तहरीर ऐसी कि सभी पुलिसकर्मी असमंजस में पड़ गए हैं। यह तहरीर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।  जब युवक की फ़रियाद पुलिसवालों ने पढ़ी तो पहले सभी हंस पड़े फिर बाद में गंभीर हुए। उसकी पीड़ा को समझते हुए उसके परिजन को थाने बुलाया गया और समझाया गया। मामला सामने आया तो चर्चा का विषय बन गया।  आवेदन में ये लिखा था   आपको बता दें यह मामला थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी नीरज शनिवार को थाने पहुंचा। उसने पुलिस को एक कागज में लिखकर एक आवेदन दिया, जिसे पढ़कर पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ गए। उसने प्रार्थना पत्र के विषय में लिखा- पत्नी हेतु आवेदन। इसके बाद लिखा था कि, 'साहब हमको पत्नी दिला दीजिए। हम रोटी के लिए परेशान हैं। सर्दी का मौसम भी आ गया है'।  घरवालों पर लगाए इलजाम   उसने कहा कि उसके घरवाले और रिश्तेदार उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। इसलिए वह परेशान है। पत्नी होगी तो वह आसानी से हंशी खुशी रह सकेगा। पुलिस ने युवक के घरवालों को बुलाया। परिजनों से पूछा गया कि आप लोग इसकी शादी क्यों नहीं करा रहे हैं? इस पर घरवालों ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है।  नीरज नाम का युवक शादी कराने की तहरीर लेकर आया था। उसके घरवालों को बुलाकर उसे घर भेज दिया है। वह काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। इसके चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है। परिजन उसे लेकर घर चले गए हैं। -इंस्पेक्टर यतींद्र प्रताप सिंह

कासगंज जिले के एक थाने में युवक अजीबोगरीब तहरीर लेकर थाने पहुंच गया। तहरीर ऐसी कि सभी पुलिसकर्मी असमंजस में पड़ गए हैं। यह तहरीर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जब युवक की फ़रियाद पुलिसवालों ने पढ़ी तो पहले सभी हंस पड़े फिर बाद में गंभीर हुए। उसकी पीड़ा को समझते हुए उसके परिजन को थाने बुलाया गया और समझाया गया। मामला सामने आया तो चर्चा का विषय बन गया।

आवेदन में ये लिखा था 

आपको बता दें यह मामला थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी नीरज शनिवार को थाने पहुंचा। उसने पुलिस को एक कागज में लिखकर एक आवेदन दिया, जिसे पढ़कर पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ गए। उसने प्रार्थना पत्र के विषय में लिखा- पत्नी हेतु आवेदन। इसके बाद लिखा था कि, 'साहब हमको पत्नी दिला दीजिए। हम रोटी के लिए परेशान हैं। सर्दी का मौसम भी आ गया है'।

घरवालों पर लगाए इलजाम 

उसने कहा कि उसके घरवाले और रिश्तेदार उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। इसलिए वह परेशान है। पत्नी होगी तो वह आसानी से हंशी खुशी रह सकेगा। पुलिस ने युवक के घरवालों को बुलाया। परिजनों से पूछा गया कि आप लोग इसकी शादी क्यों नहीं करा रहे हैं? इस पर घरवालों ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है।

नीरज नाम का युवक शादी कराने की तहरीर लेकर आया था। उसके घरवालों को बुलाकर उसे घर भेज दिया है। वह काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। इसके चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है। परिजन उसे लेकर घर चले गए हैं। -इंस्पेक्टर यतींद्र प्रताप सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ