'प्रियंका गांधी को लोग साइड करना चाहते हैं और राहुल गांधी को दौड़ाते रहते हैं'

 

Milind Deora Resigns: कांग्रेस बड़ा झटका लगा हैं, मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने बीते रविवार को पार्टी छोड़ दी. देवड़ा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, जिससे उनकी राजनीतिक योजनाओं पर चार साल से चली आ रही इस्तीफे देने की भी आज अटकलें खत्म हो गईं, जो शनिवार देर रात तक खंडन की स्थिति में थीं. इसपर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कुछ वयान सामने आये है.   कांग्रेस के वरिस्ठ नेता ने कहा, 'कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया जो न सच सुनना चाहते हैं, न सनातन सुनना चाहते हैं. जो सच बोलता है उसे कांग्रेस छोड़ना पड़ता है. जिस तरह इन्होंने बोला है इनपर भगवान राम का प्रकोप शुरु हो गया(Lord Ram's wrath has begun) है. मैं भगवान से प्रार्थना( Pray ) करता हूं कि कुछ लोगों के गलती की सजा पूरे कांग्रेस(Congress ) को न दें. लोग गांधी परिवार( Gandhi Family ) को छोड़ रहे हैं कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे हैं.'  गांधी परिवार राम का विरोधी नहीं है क्योंकि गांधी जी राम को मानते थे   न्याय यात्रा(Justice Yatra 2024)  पर उन्होंने कहा, 'भगवान राम इस यात्रा पर कृपा बनाएं. प्रियंका गांधी( Priyanka Gandhi) को लोग साइड(Side ) करना चाहते हैं और राहुल गांधी( Rahul Gandhi ) को दौड़ाते रहते हैं. कांग्रेस पर खास लोगों का कब्जा हो गया है. इंडिया गठबंधन( India Alliance) में बहुत से साथी हैं जिनका निशाना भाजपा कम, गांधी परिवार ज्यादा है. गांधी परिवार राम का विरोधी नहीं है क्योंकि गांधी जी राम को मानते थे और उनका हर काम रामजी का नाम लेकर शुरू होता था.'  सात बार के सांसद कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली एस देवड़ा के बेटे मिलिंद ने कहा(Milind, son of seven-time MP Congress leader late Murali S Deora, said), "आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के साथ अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं."  उन्होंने कांग्रेस छोड़ने, सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने के लिए सभी नेताओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के प्रति सबसे पुरानी पार्टी में वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, उनके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना( Shiv Sena) में शामिल होने की संभावना है.

Milind Deora Resigns: कांग्रेस बड़ा झटका लगा हैं, मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने बीते रविवार को पार्टी छोड़ दी. देवड़ा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, जिससे उनकी राजनीतिक योजनाओं पर चार साल से चली आ रही इस्तीफे देने की भी आज अटकलें खत्म हो गईं, जो शनिवार देर रात तक खंडन की स्थिति में थीं. इसपर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कुछ वयान सामने आये है. 

कांग्रेस के वरिस्ठ नेता ने कहा, 'कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया जो न सच सुनना चाहते हैं, न सनातन सुनना चाहते हैं. जो सच बोलता है उसे कांग्रेस छोड़ना पड़ता है. जिस तरह इन्होंने बोला है इनपर भगवान राम का प्रकोप शुरु हो गया(Lord Ram's wrath has begun) है. मैं भगवान से प्रार्थना( Pray ) करता हूं कि कुछ लोगों के गलती की सजा पूरे कांग्रेस(Congress ) को न दें. लोग गांधी परिवार( Gandhi Family ) को छोड़ रहे हैं कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे हैं.'

गांधी परिवार राम का विरोधी नहीं है क्योंकि गांधी जी राम को मानते थे

न्याय यात्रा(Justice Yatra 2024)  पर उन्होंने कहा, 'भगवान राम इस यात्रा पर कृपा बनाएं. प्रियंका गांधी( Priyanka Gandhi) को लोग साइड(Side ) करना चाहते हैं और राहुल गांधी( Rahul Gandhi ) को दौड़ाते रहते हैं. कांग्रेस पर खास लोगों का कब्जा हो गया है. इंडिया गठबंधन( India Alliance) में बहुत से साथी हैं जिनका निशाना भाजपा कम, गांधी परिवार ज्यादा है. गांधी परिवार राम का विरोधी नहीं है क्योंकि गांधी जी राम को मानते थे और उनका हर काम रामजी का नाम लेकर शुरू होता था.'

सात बार के सांसद कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली एस देवड़ा के बेटे मिलिंद ने कहा(Milind, son of seven-time MP Congress leader late Murali S Deora, said), "आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के साथ अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं."

उन्होंने कांग्रेस छोड़ने, सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने के लिए सभी नेताओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के प्रति सबसे पुरानी पार्टी में वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, उनके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना( Shiv Sena) में शामिल होने की संभावना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ