उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने की कोशिश में ताज़ा नाम ग़ाज़ियाबाद का जुड़ गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंगलवार को ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने बहुमत से इस शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
इस बैठक के दौरान शहर के तीन नए नामों 'गजप्रस्थ', 'दूधेश्वरनाथ नगर' या 'हरनंदीपुरम' के सुझाव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं.
ग़ाज़ियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने इस पर कहा, "कई लोग कह रहे हैं कि नाम बदला जाए. एक अच्छा नाम हो जाए. इसका जो प्रस्ताव आया है, उस पर बोर्ड से सहमति लेकर मुख्यमंत्री जी को भेजेंगे. वो क्या (नाम) रखना चाहते हैं, सबसे बातचीत करके वो रख देंगे, क्योंकि ये (नाम बदलने का) निर्णय तो उन्हीं का होगा."
नगर निगम से शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित होने पर दूधेश्वरनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी महंत नारायण गिरि ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा, "पिछले महीने मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात हुई थी. हमारी मांग थी कि शहर का नाम बदलकर गजप्रस्थ, दूधेश्वरनाथ नगर या हरनंदीपुरम कर दिया जाए. हमने मुख्यमंत्री के सामने तीन नामों का प्रस्ताव रखा था. सीएम ने भरोसा दिया कि वे नाम बदलने के अनुरोध पर विचार करेंगे."
महंत नारायण गिरि ने कहा, "पहले इस शहर को गजप्रस्थ के नाम से जाना जाता था. मुग़ल सम्राट अकबर के बहनोई ग़ाज़ीउद्दीन ने इसका नाम बदलकर ग़ाज़ियाबाद कर दिया."
उनके अनुसार, ये उनका सौभाग्य है कि नगर निगम ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है.
0 टिप्पणियाँ