आज भारत जोडो न्याय य़ात्रा का 11वां दिन हैं, और कुछ न कुछ इस य़ात्रा से सुनने को मिल ही जाता हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख कर कहा है(Congress President Mallikarjun Kharge has written a letter to Home Minister Amit Shah saying) कि असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को ज़रूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही, बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा पर हमले कर रहे हैं और असम पुलिस ऐसा करने वालों को संरक्षण दे रही है.
अमित शाह को लिखी दो पन्ने की चिट्ठी में खड़गे ने साफ-साफ इलजाम लगाते हुए लिखा हैं कि- “21 जनवरी को यात्रा पर असम के सोनितपुर ज़िले में हमला किया गया(“On January 21, the Yatra was attacked in Sonitpur district of Assam) , जो स्थानीय एसपी थे वो राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के भाई थे, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला किया, इन लोगों ने हमारे महासचिव जयराम रमेश( General Secretary Jairam Ramesh) पर भी हमला किया. उनकी कार पर हमला हुआ.”
“बीजेपी कार्यकर्ताओं ने असम कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष भूपेन बोरा(Assam Congress Committee President Bhupen Bora) पर हमला किया और इस हमले में उन्हें चोट आयी. अगले दिन 22 जनवरी को नगांव ज़िले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोका और उनके काफ़ी करीब आ गए.”
“ इस सभी परेशान करने वाले वाकयों के समय असम पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को संरक्षण देती रही.”
खड़गे ने गृहमंत्री से मामले में दखल देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.
The Congress President Shri Mallikarjun @kharge ji wrote to the Union Home Minister last night on the serious security issues faced by @RahulGandhi and the Bharat Jodo Nyay Yatra in Assam over the past few days. Here is that letter. pic.twitter.com/5ju73Al8U3
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 24, 2024
मंगलवार को यात्रा को गुवाहटी जाने से रोका गया तो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बैरिकेट तोड़े. इसके बाद राज्य के सीएम के आदेश पर असम पुलिस ने राहुल गांधी पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया.
21 तारीख को कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था आरोप, हमले का विडियो भी किया शेयर किया था
कांग्रेस ने भारत जोडो न्याय य़ात्रा पर हुए हमलो के लिए BJP पर आरोप लगाया है, कुछ समय पहले असम से गुजर रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमले हुए हैं. ज़िसका विडियो भी "X" पर शेयर किया जा चुका हैं,
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा हैं कि, ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवा कांग्रेस की गाड़ियों पर निर्लज्ज हमले किए गए. बीती रात, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा कांग्रेस से जुड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.’’
कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करने की बात कही है.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "असम के लखीमपुर में बीजेपी गुंडों द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हमला और कांग्रेस पार्टी के बैनर और पोस्टर को फाड़ा जाना शर्मनाक है और हम इसकी निंदा करते हैं. "
वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ये तस्वीरें असम के लखीमपुर की है जहां से आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजर रही है. देर रात भाजपा के गुंडों ने पूरे लखीमपुर में पुलिस के संरक्षण में उत्पात मचाया, हमारी गाड़ियों पर हमला किया.’’
उन्होंने पुलिस पर कुछ न करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि पूरे रुट पर पोस्टर और बैनर फाड़े गए, लेकिन पुलिस तमाशा देखती रही.
0 टिप्पणियाँ