हमारे महापुरुषों पर अगर अभद्र टिप्पणी करेंगे तो हम रामभद्राचार्य खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे और कोशिश करेंगे कि वे जल्दी से जल्दी जेल जाएं

 

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Ravan on Jagadguru Rambhadracharya Ji Maharaj: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने बीते समय दलितो पर अभद्र शब्द बोले और उनके महापुरूषो पर भी अभद्र टिप्पणी की, कांशीराम और मुलायम सिंह यादव पर दिए गए आपत्तिजनक नारे के बाद विवाद शुरू हो गया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर(Bhim Army Chief Chandrashekhar) इससे काफी नाराज हैं। उन्होंने रामभद्राचार्य महाराज( Rambhadracharya Ji Maharaj) को जेल भेजने की बात कही है। चंद्रशेखर का कहना है कि वे अपने महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Ravan on Jagadguru Rambhadracharya Ji Maharaj: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने बीते समय दलितो पर अभद्र शब्द बोले और उनके महापुरूषो पर भी अभद्र टिप्पणी की, कांशीराम और मुलायम सिंह यादव पर दिए गए आपत्तिजनक नारे के बाद विवाद शुरू हो गया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर(Bhim Army Chief Chandrashekhar) इससे काफी नाराज हैं। उन्होंने रामभद्राचार्य महाराज( Rambhadracharya Ji Maharaj) को जेल भेजने की बात कही है। चंद्रशेखर का कहना है कि वे अपने महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

‘रामभद्राचार्य जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे’ और कोशिश करेंगे कि वे जल्दी से जल्दी जेल जाएं।

Chandrashekhar Ravan ने कहा कि आप कहते हैं कि वे जगद्गुरु हैं। जगद्गुरु का काम होता है- जनता को ज्ञान देना(enlighten the public), जागरूक करना(to make aware) और लोगों को सही रास्ता दिखाना(show people the right path), लेकिन अगर रामभद्राचार्य किसी जाति पर, हमारे महापुरुषों पर अगर अभद्र टिप्पणी करेंगे तो हम उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे और कोशिश करेंगे कि वे जल्दी से जल्दी जेल जाएं।

‘भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई मुद्दा नहीं है’, जिस पर वह राजनीति कर सके  राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसे लेकर देश में उत्साह का माहौल है तो वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस पर जब चंद्रशेखर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वजह से राम मंदिर राजनीति का अखाड़ा बन गई है। भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई मुद्दा है ही नहीं, जिस पर वह राजनीति कर सके। पुलवामा पर उन्होंने सहानुभूति लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन इस पर केवल एक एफआईआर दर्ज की गई और आज तक जांच नहीं हुई कि उस हमले में कौन-कौन शामिल थे और इतना आरडीएक्स कैसे आया। भीम आर्मी चीफ ने इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जाति पर दिए गए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग की।  जल्दबाजी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करा रही है भाजपा   चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा जल्दबाजी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करा रही है। इसमें भी वह अपना चुनावी फायदा दूंढ़ रही है। चारों शंकराचार्य के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि वे हमसे अच्छा धर्म के बारे में जानते हैं। अगर वो किसी बात से नाराज हैं तो भाजपा को समझना चाहिए कि अपने निजी स्वार्थों के लिए वह ऐसा पाप न करे, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़े।  दलितों को आगे बढ़ने का सबसे बड़ा हथियार था- एजुकेशन, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया  आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि दलितों का जितना नुकसान भाजपा ने किया है, उतना शायद ही उनका कभी हुआ हो। दलितों को आगे बढ़ने का सबसे बड़ा हथियार था- एजुकेशन, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया। प्राइमरी स्कूलों को बंद करने में सरकार लगी हुई है। पहले स्कॉलरशिप आती थी, वह बंद हो गई है। इस सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है, जिससे दलित अपने पैरों पर खड़ा हो सके।  'जो राम को नहीं भजता, वह...', रामभद्राचार्य का VIDEO वायरल  जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल( Video viral on social media) हो रहा है वो संस्कार टीवी पर प्रसारित श्रीराम कथा के दौरान प्रसारित हुआ(Aired during Shri Ram Katha telecast on Sanskar TV). जिसमें वो कह रहे हैं, “गोस्वामी जी कहते हैं कि जो रामजी को नहीं भजता वो चमार है.” Suradailynews इस वीडियो में कही गई बात की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रामभद्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग होने लगी है.

‘भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई मुद्दा नहीं है’, जिस पर वह राजनीति कर सके

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसे लेकर देश में उत्साह का माहौल है तो वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस पर जब चंद्रशेखर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वजह से राम मंदिर राजनीति का अखाड़ा बन गई है। भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई मुद्दा है ही नहीं, जिस पर वह राजनीति कर सके। पुलवामा पर उन्होंने सहानुभूति लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन इस पर केवल एक एफआईआर दर्ज की गई और आज तक जांच नहीं हुई कि उस हमले में कौन-कौन शामिल थे और इतना आरडीएक्स कैसे आया। भीम आर्मी चीफ ने इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जाति पर दिए गए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग की।

जल्दबाजी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करा रही है भाजपा 

चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा जल्दबाजी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करा रही है। इसमें भी वह अपना चुनावी फायदा दूंढ़ रही है। चारों शंकराचार्य के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि वे हमसे अच्छा धर्म के बारे में जानते हैं। अगर वो किसी बात से नाराज हैं तो भाजपा को समझना चाहिए कि अपने निजी स्वार्थों के लिए वह ऐसा पाप न करे, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़े।

दलितों को आगे बढ़ने का सबसे बड़ा हथियार था- एजुकेशन, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि दलितों का जितना नुकसान भाजपा ने किया है, उतना शायद ही उनका कभी हुआ हो। दलितों को आगे बढ़ने का सबसे बड़ा हथियार था- एजुकेशन, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया। प्राइमरी स्कूलों को बंद करने में सरकार लगी हुई है। पहले स्कॉलरशिप आती थी, वह बंद हो गई है। इस सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है, जिससे दलित अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

'जो राम को नहीं भजता, वह...', रामभद्राचार्य का VIDEO वायरल

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल( Video viral on social media) हो रहा है वो संस्कार टीवी पर प्रसारित श्रीराम कथा के दौरान प्रसारित हुआ(Aired during Shri Ram Katha telecast on Sanskar TV). जिसमें वो कह रहे हैं, “गोस्वामी जी कहते हैं कि जो रामजी को नहीं भजता वो चमार है.” Suradailynews इस वीडियो में कही गई बात की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रामभद्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग होने लगी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ