मंदिर में घुसने से रोके गए राहुल गांधी बोले-मेरा कसूर क्या है, क्यों रोक रहे हो

 

Bharat Jodo Nyay Yatra Assam 2024: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याया यात्रा अभी भारत के आदिवाशी बहुल राज्य असम के स्थानो पर चल रही हैं. कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी आज सूर्खियों  में इसलिय हैं, क्योंकि राहुल गांधी को भीड अधिक होने के कारण रोका हैं, और प्रबंधन के ज़रिये जानकारी दी गयी के हम राहुल गांधी को 22 जनवरी को सुबह भक्तों की भीड अधिक होने के कारण रोक  लगा दी हैं,   Bharat Jodo Nyay Yatra Assam 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौर में असम में हैं, असम में यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने आज सुबह आरोप लगाया कि असम में अधिकारी उन्हें मंदिर में जाने से रोक रहे हैं. वो बटाद्रवा सत्र मंदिर के अंदर में जाना चाहते थे, मगर अधिकारी उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आंगे कहा कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है(The Congress leader said that I have not committed any crime), फिर हमें मंदिर में जाने से क्यों रोका जा रहा है(Why are we being stopped from going to the temple). उन्होंने कहा कि "हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं."

Bharat Jodo Nyay Yatra Assam 2024: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याया यात्रा अभी भारत के आदिवाशी बहुल राज्य असम के स्थानो पर चल रही हैं. कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी आज सूर्खियों  में इसलिय हैं, क्योंकि राहुल गांधी को भीड अधिक होने के कारण रोका हैं, और प्रबंधन के ज़रिये जानकारी दी गयी के हम राहुल गांधी को 22 जनवरी को सुबह भक्तों की भीड अधिक होने के कारण रोक  लगा दी हैं, 

Bharat Jodo Nyay Yatra Assam 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौर में असम में हैं, असम में यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने आज सुबह आरोप लगाया कि असम में अधिकारी उन्हें मंदिर में जाने से रोक रहे हैं. वो बटाद्रवा सत्र मंदिर के अंदर में जाना चाहते थे, मगर अधिकारी उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आंगे कहा कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है(The Congress leader said that I have not committed any crime), फिर हमें मंदिर में जाने से क्यों रोका जा रहा है(Why are we being stopped from going to the temple). उन्होंने कहा कि "हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं."

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याया यात्रा इस समय असम के स्थानो पर चल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करने के लिए जाने चाहते  थे, परंतु जैसे ही राहुल गांधी मंदिर पहुंचे उन्हें मंदिर जाने से अधिकारियों ने रोक दिया हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है(The video is also becoming increasingly viral on social media) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा( Himanta Biswa Sharma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा( Bharat Jodo Nyay Yatra) पर दोबारा सोचने के लिए आग्रह किया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को मद्धेनजर में रखते हुए असम की सीएम ने निवेदन की थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा (Congress leader Rahul Gandhi said) कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतायेंगे कि कौन मंदिर में जाएगा?. 'मंदिर में केवल एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकता है.' घटना के बाद, राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने नगांव में अपने समर्थको के साथ धरना शुरू कर दिया.

कांग्रेस ने असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिलों पर हमले होने का आरोप लगाते हुए घोषणा(Announcement) की है कि वह इन हमलों के विरोध में सोमवार शाम को देश भर के स्थानो पर धरना प्रदर्शन शुरू करेगी. रविवार को देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया(In a post on social media platform 'X', Congress General Secretary KC Venugopal alleged) कि असम में यात्रा के प्रवेश करने के बाद से ‘‘भारत में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री अपने गुंडों का इस्तेमाल कर हमारे काफिलों, संपत्ति और नेताओं पर लगातार हमले कर रहे हैं.''

उन्होंने आंगे कहा कि, ‘‘यह एक ऐसा मामला है जिसे हर भारतीय को गंभीरता( seriousness) से लेना चाहिए क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फासीवाद और गुंडागर्दी को उजागर करता है(It exposes the fascism and hooliganism of the Bharatiya Janata Party (BJP). पूरे भारत में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया जाता है कि वे कल शाम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करें और उजागर करें कि कैसे (नरेन्द्र) मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा असम में अपने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या कर रही है.''उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी.''


क्या कहा मंदिर समिति ने ?


समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र नारायण देव महंत( President Jogendra Narayan Dev Mahant) ने कहा कि सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में करीब 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है(Around 10,000 people are expected to attend the event on Monday)। ऐसे समय में हम नहीं चाहेंगे कि राहुल गांधी यहां आएं क्योंकि उस समय उनका स्वागत करने में दिक्कत होगी। वह दोपहर 3 बजे के बाद आ सकते हैं ताकि हम उनका ठीक से स्वागत कर सकें। हमने स्थानीय विधायक, जिला कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक को यह जानकारी दे दी है,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ