राम की दीवानी हुई, जर्मनी की रहने वाली, देख नहीं पाती पर इतना सुंदर गाती…राम आएंगे, आएंगे….वीडियो भारतीय लोगों को भाय़ा

German Singer Cassandra Mae Spittmann Ram Bhajan Viral Video: राममंदिर का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है, अब से 9 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। देश ही नहीं विदेशों में भी राम मंदिर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। जब से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है तब से तमाम कलाकार राम के ऊपर भजन बना और गा रहे हैं, जर्मनी की एक गायिका का भी वीडियो वायरल हो रहा है।  जर्मनी की एक गायिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी’ गा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गायिका का जिक्र मन की बात के दौरान कर चुके हैं। अब राम मंदिर उद्घाटन से पहले एक बार फिर जर्मनी की गायिका कैसेंड्रा मॅई स्पिटमैन का वीडियो वायरल है।

German Singer Cassandra Mae Spittmann Ram Bhajan Viral Video: राममंदिर का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है, अब से 9 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। देश ही नहीं विदेशों में भी राम मंदिर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। जब से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है तब से तमाम कलाकार राम के ऊपर भजन बना और गा रहे हैं, जर्मनी की एक गायिका का भी वीडियो वायरल हो रहा है।

जर्मनी की एक गायिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी’ गा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गायिका का जिक्र मन की बात के दौरान कर चुके हैं। अब राम मंदिर उद्घाटन से पहले एक बार फिर जर्मनी की गायिका कैसेंड्रा मॅई स्पिटमैन का वीडियो वायरल है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि कैसेंड्रा मॅई स्पिटमैन को आंखों से दिखाई नहीं देता। वह कभी भारत नहीं आईं लेकिन हिंदी, मलयालम, तमिल, उर्दू, बंगाली, संस्कृत और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में गाना गा चुकी हैं। 4 दिन पहले कैसेंड्रा मॅई स्पिटमैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘राम आएंगे’ भजन को शेयर किया है।

वीडियो शेयर कर कैसेंड्रा मॅई स्पिटमैन ने लिखा है कि यह भजन आप सभी के लिए है, मैं 22 तरीख से पहले इसे आपके सामने लाना चाहती थी, मेरा वर्जन सुनें और शेयर करें। बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 521 हजार (5 लाख से अधिक) लोगों ने देखा है। 60 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि कितना खूबसूरती के साथ जर्मन गायिका ने गाया है “राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी”। पूरे विश्वभर में राम नाम का डंका बज रहा है। एक अन्य ने लिखा कि बताओ विदेशी लोग भी राम नाम के गुण गा रहे हैं, एक हमारे यहां पुरानी राजनितिक पार्टी आमंत्रण ठुकराती है! और कुछ बुद्धिजीवी तो राम नाम से चिढ़ जाते हैं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ