Image Source - ANI
आम आदमी पार्टी के सबसे युवा राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर आपत्ति दर्ज Press Confrence कर कराई है.
चड्ढा ने आपत्ति ज़ताते हुए कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 36 में से आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए. इतिहास में आज तक नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बीस वोट पड़ने थे. हमें 12 वोट पड़े. और हमारे आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए. और भाजपा का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं किया गया."
#WATCH चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, '' आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है..." pic.twitter.com/D1bY2eItqh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
उन्होंने आंगे यह भी बोला कि BJP के 16 वोट थे जिनमें से उन्हें पूरे 16 वोट मिले.
इसके साथ ही उन्होंने आंगे कहा कहा कि, "आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है..."
#WATCH | On Chandigarh mayor election, AAP MP Raghav Chadha says, "This is not a setback for one coalition, one alliance or one party. It is a setback for India's democracy...We are aggrieved and hurt & we are worried as to what will happen in the upcoming 2024 polls. If the BJP… pic.twitter.com/efK7EhlqI1
— ANI (@ANI) January 30, 2024
बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए चड्ढा ने कहा, "भाजपा इतने छोटे से मेयर चुनाव में अगर इस प्रकार की गैरकानूनी और अंसवैधानिक घटना को अंजाम दे सकती है तो आप कि Loksabha Election की हार देखते हुए ये लोग क्या करेंगे? क्या भाजपा इस देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है जहां चुनाव ही ना हो?..."
0 टिप्पणियाँ