चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर आम आदमी पार्टी ने जताई आपत्ति बोली- इतिहास में आज तक नहीं हुआ

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर आम आदमी पार्टी ने जताई आपत्ति बोली- इतिहास में आज तक नहीं हुआ

Image Source - ANI

आम आदमी पार्टी के सबसे युवा राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर आपत्ति दर्ज Press Confrence कर कराई है.

चड्ढा ने आपत्ति ज़ताते हुए कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 36 में से आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए. इतिहास में आज तक नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बीस वोट पड़ने थे. हमें 12 वोट पड़े. और हमारे आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए. और भाजपा का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं किया गया."

उन्होंने आंगे यह भी बोला कि BJP के 16 वोट थे जिनमें से उन्हें पूरे 16 वोट मिले.

इसके साथ ही उन्होंने आंगे कहा कहा कि, "आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है..."

बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए चड्ढा ने कहा, "भाजपा इतने छोटे से मेयर चुनाव में अगर इस प्रकार की गैरकानूनी और अंसवैधानिक घटना को अंजाम दे सकती है तो आप कि Loksabha Election की हार देखते हुए ये लोग क्या करेंगे? क्या भाजपा इस देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है जहां चुनाव ही ना हो?..."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ