आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुचना सेठपुलिस ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुचना सेठ को चित्रदुर्ग में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह सूटकेस में अपने बच्चे का शव लेकर बेंगलुरु जा रही थीं। बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप सीईओ को गोवा पुलिस के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था।
हिरियूर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने कहा, "उसे [बच्चे को] गला घोंटकर या जिसे हम गला घोंटकर मारना कहते हैं, हत्या की गई। या तो कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया था। बच्चे की मौत गला घोंटने से हुई।" डॉक्टर ने कहा कि बच्चे का हाथों से गला नहीं दबाया गया। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं लग रहा है कि बच्चे का हाथों से गला घोंटकर हत्या की गई है। ऐसा लग रहा है कि तकिये या किसी अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। बच्चे में रिगोर मोर्टिस ठीक हो गया था।"
Suchna Seth Child Murder Case2024 : गोवा हत्याकांड एक ऐसे मौत की कहानी है कि जिसे पढ़कर हर किसी की रूह कांप जा रही है। पैसा, रूतबा और पति पत्नी के बीच बिगड़ते रिश्ते ने किस तरह से एक बच्चे की बलि ले ली। कहीं न कहीं अब कोर्ट को भी इस तरह से बच्चों की कस्टडी देते समय इस बात का ख्याल रखना होगा या फिर जब तक फैसला न हो जाए तब तक बच्चों को सुरक्षित रखने का तरीका तलाशना होगा। यह अपराध का एक नया पहलू सामने आया है। पढ़िए दरकते रिश्तों की दर्दनाक कहानीं...
सूचना सेठ ने हत्या से किया इंकार
अपने बच्चे के शव को बैग में भरकर कार से बेंगलुरु की यात्रा पर निकलने वाली सूचना सेठ ने अब हत्या से इंकार कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने कहा है कि जब वह सोकर उठी तो वह बच्चा मर चुका था। गोवा पुलिस ने कहा जिस तरह से सूचना सेठ ने एक के बाद एक झूठ बोला है। उससे उसकी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
बच्चे के पिता ने किया अंतिम संस्कार
गोवा में अपनी मां के हाथों जान गंवाने वाले बच्चे का बुधवार को बेंगलुरू में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बच्चे के पिता वेंकट रमन ने राजाजी नगर के हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया। इंडोनेशिया के जर्काता में रह रहे वेंकट रमन मंगलवार शाम को घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत लौटे थे।
Suchna Seth Child Murder Case: गोवा हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गोवा में अपने ही बच्चे को मारने से पहले सूचना सेठ ने अपनी पति वेंकटरमन को एक के बाद एक छह मैसेज किए थे। उसने अपने पति को लिखा था कि वह अपने बच्चे से आकर मिल ले। उस दिन भी रविवार था लेकिन वह गोवा में थी और वेंकट रमन बेंगलुरु में था। इसी दिन उसे इंडोनेशिया जाना था ऐसे में वह गोवा नहीं जा पाया और फिर सूचना सेठ ने बच्चे को मार डाला। गोवा पुलिस ने अपनी पूछताछ में इसका खुलासा किया है।
गोवा पुलिस ने बताया है कि बेंगलुरु में एआई कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे की हत्या खांसी की दवा के ओवरडोज देकर की। गोवा पुलिस ने अपनी तहकीकात के बात इस बात को बल दिया है कि ओवरडोज के बाद ही सूचना ने तकिए या फिर किसी अन्य कपड़े से बच्चे का गला घोटा दिया है। सूचना सेठ जिस सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में महिला रुकी थी वहां से एक बड़ी और एक छोटी खांसी के दवा की बोतल मिली है। इस बात का संकेत मिल रहा है कि इसका इस्तेमाल अपराध में किया गया है।
गोवा पुलिस ने बताया है कि ऐसी पूर्ण आशंका है कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी और फिर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में साफ है कि बच्चे ने कोई संघर्ष नहीं किया। गौरतलब है कि पति से अलग हो चुकी सीईओ सूचना सेठ ने बच्चे की कस्टडी की लड़ाई को लेकर सोमवार को अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी। होटल स्टाफ , कैब चालक की सतर्कता से गोवा पुलिस ने उसे चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था।
एक्सीडेंट बना वरदान, एक दुर्घटना की वजह से उसकी कैब चोरला घाट में चार घंटे तक फंस गई
सूचना सेठ जब गोवा से भाग रही थी तो एक दुर्घटना की वजह से उसकी कैब चोरला घाट में चार घंटे तक फंस गई। यही दुर्घटना पुलिस के लिए वरदान साबित हुई। रास्ता साफ होता तो सूचना सेठ बेंगलुरु पहुंच जाती और अगर ऐसा हो जाता तो फिर पुलिस के लिए बच्चे का शव बरामद करना और इस घटना का पता लगाना दोनों ही मुश्किल हो जाता।चोरला घाट कहां है ?
चोरला घाट गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र बॉर्डर के चौराहे पर है। पणजी के उत्तर-पूर्व में और कर्नाटक में बेलगाम से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके एक तरफ गोवा तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र का बार्डर भी शुरू हो जाता है।जानिए अब तक क्या क्या हुआ?
6 जनवरीबंगलुरु से गोवा पहुंची सूचना सेठा का सोल बनियान होटल में चार साल के बेटे के साथ चेक इन8 जनवरीआधी रात को होटल स्टाफ से मांगी बंगलुरु के लिए टैक्सी, किराया 30 हजार तयरात 1 बजे—सूचना सेठ ने छोड़ा होटलसुबह 10 बजे— सफाई के समय रूम में खून देखकर होटल स्टाफ ने बुलाई पुलिससुबह 11 बजे—पुलिस होटल पहुंची टैक्सी चालक से बात की और फिर जब सेठ से बात की तो उसने बताया कि मारगो में वह अपने बेटे को एक दोस्त के पास छोड़कर आई हैदोपहर 12 बजे—पुलिस मार्गों पहुंची तो सब फर्जी मिलादोपहर 12.30 बजे— पुलिस ने फिर से कैब ड्राइवर को फोन किया और उसे कार पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा और यहां पुलिस ने सेठ को हिरासत में ले लिया।9 जनवरीसुबह सूचना सेठ को चित्रदुर्गा को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया।दोपहर 3 बजे : उत्तर गोवा के मापूसा की कोर्ट में पेश किया गया और यहां से उसे कोर्ट ने छह दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया।10 जनवरीबेटे का पिता इंडोनेशिया से गोवा पहुंचा। बेटे का शवा गोवा पुलिस से लेकर अंतिम संस्कार किया।पति पर लगाया था बच्चे को प्रताड़ित का इल्जाम
हिंसा के जघन्य चरम और निर्ममता की हद पार करने वाले सूचना सेठ ने कभी अपने पति पर शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उसने कोर्ट में कागजात पेश करते हुए कहा था कि वेंकटरमन उसे और उसके बच्चे को प्रताड़ित करता है। इसके साथ ही उसने ढाई लाख हर माह गुजरा भत्ता देने की मांग की थी। उसने इस बात को भी प्रमाणित किया था कि उसके पति की वार्षिक आय एक करोड़ रुपए है। इसके लिए उसने तमाम रिकार्ड कोर्ट को भी दिए थे।
0 टिप्पणियाँ