प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) 22 जनवरी को राम जन्मभूमी अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह के लिए देश और दुनिया के कई प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है. 22 जनवरी भारत के इतिहाशिक दिनो में जगह बनाने वाली हैं.
वही एक खबर अन्य देश से भी आ रही हैं कि लगभग 13 लाख की जनसंख्या वाले मॉरीशस में 48 प्रतिशत से अधिक लोग हिंदू हैं(More than 48 percent people in Mauritius are Hindus). वहीं भारतीय मूल के लोगों का प्रतिशत लगभग दो तिहाई यानी 67 प्रतिशत है (The percentage of people of Indian origin is about two-thirds i.e. 67 percent).
मॉरीशस सरकार(Mauritius Government) ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह(Consecration ceremony of Ram temple in Ayodhya) वाले दिन हिंदुओं के लिए दो घंटे की विशेष छुट्टी का एलान किया है. शुक्रवार को मॉरीशस सरकार के कैबिनेट(Cabinet ) ने इससे संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जारी नोट्स (Notes released on the website of the Prime Minister's Office of Mauritius) में कैबिनेट के फ़ैसले की जानकारी दी है.
बयान के अनुसार, "सोमवार 22 जनवरी, 2024 को भारत में अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए कैबिनेट, हिंदू अधिकारियों के लिए 14.00 बजे (दोपहर बाद दो बजे) से दो घंटे की विशेष छुट्टी देने पर सहमत हुआ है. यह एक ऐतिहासिक घटना है, जो अयोध्या में भगवान राम की वापसी जैसा है."
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने कैबिनेट के इस फ़ैसले पर कहा कि यह भावनाओं और परंपराओं के सम्मान का छोटा सा प्रयास है.
0 टिप्पणियाँ