Asaduddin Owaisi Statement On Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को दो दिन ही शेष बचे हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाये सामने आयी है। कोई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ऊत्साहित है तो कोई इसका विरोध करने में भी पीछे नही रहा है। इस बीच हेदराबाद के AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर चौकाने वाला बयान सामने आया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के कालाबुरागी में मीडिया(Media in Kalaburagi) से बातचीत करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद में मुसलमानों ने 500 सालों तक लगातार नमाज पढ़ी। जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान मस्जिद के अंदर रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं। मेरी मस्जिद है और रहेगी। बाद में मस्जिद के अंदर से मूर्तियां नहीं निकाली गईं और फिर वहां के कलेक्टर केके नायर ने मस्जिद बंद कराके वहां पूजा शुरू करा दी थी।
जब विश्व हिंदू परिषद का गठन हुआ था तब राम मंदिर की चर्चा नहीं थी
AIMIM के चीफ ओवैसी ने आंगे कहा कि जब विश्व हिंदू परिषद(Viswa Hindu Parishad ) का गठन हुआ था तब राम मंदिर की चर्चा नहीं थी। महात्मा गांधी ने कभी भी राम मंदिर को लेकर कुछ भी उल्लेख नहीं किया। भारतीय मुस्लिमों के हाथों से बहुत ही व्यवस्थित ढंग से बाबरी मस्जिद छीन ली गई। अगर जीबी पंत ने उसी वक्त मूर्तियों को हटावा दिया होता तो 1992 में मस्जिद ध्वस्त नहीं होती।
बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को साधने में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
ओवैसी ने बताया कि इंडिया गठबंधन में शामिल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हर मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कराएंगे। वे बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को साधने में व्यस्त हैं, लेकिन इस बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है। आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में दुनियाभर से मेहमान आएंगे।
0 टिप्पणियाँ