असम में जारी राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज, जानिये क्या हैं वजह?

असम में चल रही यह य़ात्रा मीडीय़ा में सुर्खियां बटोर रही हैं, और असम के लोगो के ज़रिये पसंद की जा रही हैं, अब इसको लेकर खबर सामने आ रही हैं कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और इसके मुख्य आयोजक केबी बायजू( Chief Organizer KB Byju) के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर(FIR) दर्ज की गई है.  जोरहाट के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा(Jorhat Superintendent of Police Mohan Lal Meena) ने एफआईआर दर्ज करने करने पर बीबीसी को जानकारी देते हुए बताया कि," रूट बदलने को लेकर नियमों का उल्लंघन(Violation Of Rules Regarding Change Of Route) हुआ है, इसलिए एक मामला दर्ज किया गया है."  राज्य की असम पुलिस के अनुसार(According to the Assam Police of the state), यह एफ़आईआर 18 जनवरी को जोरहाट शहर के अंदर इस यात्रा के राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत रास्ते से भटकने के आरोप में दर्ज की गई है.  जोरहाट में तैनात एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह यात्रा शहर के केबी रोड( KB Road ) की ओर जाने के बजाय एक अलग मार्ग पर चली गई.  पुलिस अधिकारी के अनुसार रूट बदलने से लोगों की अचानक भीड़ के कारण वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. ऐसे में निर्धारित नियमों के उल्लंघन के कारण यात्रा के मुख्य आयोजक के ख़िलाफ़ स्वत: संज्ञान लेते हुए जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन(Jorhat Sadar Police Station) में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

असम में चल रही यह य़ात्रा मीडीय़ा में सुर्खियां बटोर रही हैं, और असम के लोगो के ज़रिये पसंद की जा रही हैं, अब इसको लेकर खबर सामने आ रही हैं कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और इसके मुख्य आयोजक केबी बायजू( Chief Organizer KB Byju) के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर(FIR) दर्ज की गई है.

जोरहाट के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा(Jorhat Superintendent of Police Mohan Lal Meena) ने एफआईआर दर्ज करने करने पर बीबीसी को जानकारी देते हुए बताया कि," रूट बदलने को लेकर नियमों का उल्लंघन(Violation Of Rules Regarding Change Of Route) हुआ है, इसलिए एक मामला दर्ज किया गया है."

राज्य की असम पुलिस के अनुसार(According to the Assam Police of the state), यह एफ़आईआर 18 जनवरी को जोरहाट शहर के अंदर इस यात्रा के राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत रास्ते से भटकने के आरोप में दर्ज की गई है.

जोरहाट में तैनात एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह यात्रा शहर के केबी रोड( KB Road ) की ओर जाने के बजाय एक अलग मार्ग पर चली गई.

पुलिस अधिकारी के अनुसार रूट बदलने से लोगों की अचानक भीड़ के कारण वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. ऐसे में निर्धारित नियमों के उल्लंघन के कारण यात्रा के मुख्य आयोजक के ख़िलाफ़ स्वत: संज्ञान लेते हुए जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन(Jorhat Sadar Police Station) में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस एफ़आईआर का जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया कि, "मार्ग से जुड़े दिशा-निर्देशों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और न ही कोई नियम तोड़ा गया है. असम के मुख्यमंत्री पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग यात्रा में शामिल होने न आएं. राहुल जी से न मिल पाएं. लेकिन हमारी इस यात्रा को कोई नहीं रोक पाएगा."

इस एफ़आईआर का जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया कि, "मार्ग से जुड़े दिशा-निर्देशों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और न ही कोई नियम तोड़ा गया है. असम के मुख्यमंत्री पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग यात्रा में शामिल होने न आएं. राहुल जी से न मिल पाएं. लेकिन हमारी इस यात्रा को कोई नहीं रोक पाएगा."

इस बीच शनिवार को सातवें दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के लखीमपुर से फिर शुरू हो गई है.

मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम के 17 जिलों से होते हुए क़रीब 833 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ