केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Union Minister Giriraj Singh) ने कांग्रेस पार्टी(congress party) के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम(Ram Mandir Pran Pratistha Program) में शामिल ना होने के फ़ैसले पर कहा है कि' कांग्रेस सनातन(Sanatan) विरोधी है और सीज़नल हिंदू'(Seasonal Hindu') है. कांग्रेस ने राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के न्योते को' ससम्मान अस्वीकार' कर दिया है. पार्टी ने कहा है कि बीजेपी चुनावी फायदे के लिए मंदिर का निर्माण पूरा होने से पहले ही इसका उद्घाटन(Inauguration) करवा रही है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Congress President Mallikarjun Kharge), वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी(Senior leader Sonia Gandhi) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन(Leader of Opposition in Lok Sabha Adhir Ranjan) ने कहा कि वो 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के आयोजन में शामिल नहीं होंगे क्योंकि बीजेपी इसे राजनीतिक आयोजन(political event) बना रही हैं और मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही इसका उद्धाटन किया जा रहा है.
गिरिराज सिंह ने कहा," ये लोग सीजनल हिंदू हैं, जब इन्हें लगता है कि वोट हासिल करने की ज़रूरत है, तो ये लोग सॉफ्ट हिंदू बनने की कोशिश करते हैं.
जवाहरलाल नेहरू(JawaharLal Nehru) से लेकर अब तक कोई भी अयोध्या(Ayodhya) नहीं गया है. राम मंदिर मामले को कोर्ट में लटकाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था, इसलिए अब उनमें अयोध्या जाने का नैतिक ताकत नहीं है (Now they do not have the moral strength to go to Ayodhya) ." " कांग्रेस के लोग जो राज्यों में पार्टी की कमान संभाल रहे हैं, अब वो भी पार्टी का विरोध करने लगे हैं. मुझे कांग्रेस के खिलाफ बोलने की जरूरत नहीं है. वह अपने आप की समाप्त हो जाएगी."
0 टिप्पणियाँ