रामलला के पलकें झपकाने का सच क्या? ( Image Source :Video Grab )
22 जनवारी को भव्य तरीके से अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इस कर्यक्रम में हजारों वीवीआईपी शामिल हुए, और रामलला के दर्शन किए जबकि देश-दुनिया में करोड़ों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखकर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का अपने घरो से दर्शन किये. वहीं, रात के वक्त पूरे देश ने घर घर दीपक जलाकर दीवाली मनाई. और पटाखे फोड़े, अब सोशल मीडिया पर रामलला की प्रतिमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला पलकें झपकाते नजर आए. यह वीडियो देखकर रामभक्त भाव-विभोर हैं और वे लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. सोशल मीडिय़ा का कमेंट बोक्स राम नाम से भरा हुआ हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Now who did this? 🤩🙏 #Ram #RamMandir #RamMandirPranPrathistha #RamLallaVirajman #AyodhaRamMandir #Ayodha pic.twitter.com/2tOdav7GD6
— happymi (@happymi_) January 22, 2024
आपको बता दें कि राम मंदिर में श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र रामलला की 51 इंच की मूर्ति है, जो बेहद मनमोहक और वात्सल्या से परिपूर्ण है. इस मूर्ति की तस्वीर प्रत्येक हिंदू के सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. हर कोई अपनी प्रोफाइल से लेकर स्टेटस और रील्स तक में रामलला की इस मूर्ति की तस्वीर को शेयर कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर रामलला का एक वीडियो वायरल हो रहा है(A video of Ramlala is going viral on social media), जिसमें रामलला पलकें झपकाते हुए नजर आ रहे हैं.
Ramlalla: अयोध्या के मंदिर में रामलला ने झपकाईं पलकें? वायरल वीडियो देखकर श्रद्धालु बोले- जय श्रीराम
अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के पलकें झपकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित हैं.
रामलला के पलकें झपकाने का सच क्या?
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. और अब लोग अयोध्या जाने की प्लानिंग बना रहे हैं, हजारों वीवीआईपी इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए, जबकि देश-दुनिया में करोड़ों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट अपने घरो से देखकर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. वहीं, रात के वक्त पूरे देश ने दीवाली मनाई. अब सोशल मीडिया पर रामलला की प्रतिमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला पलकें झपकाते नजर आए. यह वीडियो देखकर रामभक्त भाव-विभोर हैं और वे लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ