अरविंद केजरीवाल को ईडी का लगातार 7वीं बार समन लेकिन नहीं होंगे पेश, शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पेश नहीं होंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आम आदमी पार्टी के अनुसार ये जानकारी दी है. ये ईडी का केजरीवाल को सातवां समन है लेकिन इस बार भी वो पेश नहीं होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस पर जानकारी देते हुए बोला है कि अरविंद केजरीवाल को ‘विक्टिम कार्ड खेलने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.’
उन्होंने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल ईडी के सातवें समन पर भी पेश नहीं हो रहे हैं. उन्हें विक्टिमहुड कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए नोबेल मिलना चाहिए. पहले वो भ्रष्टाचार करते हैं फिर अत्याचार-अत्याचार चिल्लाते हैं.”
“केजरीवाल ईडी के समन को ग़ैर-क़ानूनी बताते हैं लेकिन उन्हें कोर्ट से तो कोई राहत नहीं मिली... ना ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह- जिसे केजरीवाल कट्टर ईमानदार कहते हैं- उन्हें कोर्ट से कोई राहत मिली."
"सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि 338 करोड़ की गड़बड़ी हुई है. जब आप अन्ना हजारे के साथ थे तो कहते थे- पहले इस्तीफ़ा फिर जांच. आज आप कहते हैं- नो इस्तीफ़ा, नो जांच.”
VIDEO | Here’s what BJP spokesperson Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) said on Delhi CM Arvind Kejriwal skipping seventh ED summons today.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2024
“Today, Mr. Kejriwal (Arvind Kejriwal) has skipped yet another ED summons. Seven summons have been skipped by him. So, a Nobel prize should… pic.twitter.com/zTTpfVVeXL
इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी को धमकी मिली है कि "या तो वह इंडिया गठबंधन छोड़ दे या फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा."
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे हो गए हैं. आम आदमी पार्टी चार सीट पर और कांग्रेस तीन सीट पर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और गोवा में एक साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगी.
0 टिप्पणियाँ