Bihar Politics: पति और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, JDU MLA बीमा भारती ने मचा दिया हंगामा

Bihar Politics: पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार, JDU MLA बीमा भारती ने मचा दिया हंगामा

जेडीयू विधायक बीमा भारती

बिहार में इस समय राजनितिक हंगामा कम नही हो रहा है। आज सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में भले ही नीतीश कुमार पास हो गए हों, लेकिन उनके कई विधायक आरोपों से घिर गए हैं। जेडीयू विधायक बीमा भारती इस वजह से सूर्खियों में हैं। वह फ्लोर टेस्ट के बाद विधानसभा पहुंचीं। इससे पहले उनके अपहरण को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी गई। अब उनके पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीमा भारती के पति और बेटे सहित हथियार रखने के मामले में कुल 9 लोग गिरफ्तार हुए

मिली खबर के हवाले से, रुपौली से JDU MLA बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे को हाथीदह और मोकामा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजेंद्र सेतु से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि, विधायक बीमा भारती के पति एवं पुत्र पर बिना लाईसेंश अवैध हथियार मिला। यही कारण था कि उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध हथियार रखने के मामले में कुल 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

सरकार बन गई तो क्या किसी को भी अंदर कर देंगे - बीमा भारती

हालांकि बीमा भारती का कहना है कि उनके सभी हथियार लाइसेंसी हैं। बीमा भारती ने इसे लेकर थाने में भी बवाल मचाया। उन्होंने कहा कि सरकार बन गई तो क्या किसी को भी अंदर कर देंगे। बीमा भारती के नाम से उनके पास हथियार का लाइसेंस हैं। साथ ही दूसरे हथियार का भी लाइसेंस है, जो उनकी बेटी के नाम पर है।

भारती पर आरजेडी के साथ सांठगांठ के भी आरोप

जेडीयू नेता सुधांशु शेखर ने जेडीयू विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की शिकायत पटना थाने में दर्ज कराई थी। बीमा भारती पर आरजेडी के साथ मिलीजुली भगत के भी आरोप हैं। कहा जा रहा था कि वे फ्लोर टेस्ट में इसी वजह से देरी से पहुंची थीं। सुधांशु शेखर ने महागठबंधन की ओर से 10 करोड़ रुपये का ऑफर मिलने के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

बेटे समेत हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। वह बोले कि हमें फ्लोर टेस्ट में जाने में देरी हो गई थी, इसी वजह से बेटे समेत हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई है।

मैं अपने पति और बेटे को ढूंढ़ रही थी- बीमा भारती

पति और बेटे से मिलने पहुंचीं बीमा भारती ने बिहार प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने थाने में खूब हंगामा भी किया था। उन्होंने कहा कि कल से ही मैं अपने पति और बेटे को ढूंढ़ रही थी। मुझे पता चला है कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। बीमा भारती ने आगे अपनी सफाई में कहा कि मैं पटना जा ही रही थी और जदयू के बड़े नेताओं के संपर्क में थी।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने फ्लोर टेस्ट को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया था। जब पुलिस वाहन को चेक कर रही थी तो इसी दौरान उसे वहां उन्हें हथियार दिखा। इसलिए पूछताछ करने के लिए थाने लाया गया। अब अवैध हथियार के आरोप में उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ