'BJP के पाप का घड़ा भर गया है, अब भगवान इनपर झाडू चलाएगा'

Delhi News: Aam Aadmi Party के संयोजक और दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को बीजेपी पर जोरदार कटाक्ष बोला है. उन्होंने कहा कि अक्सर हमलोग सुना करते थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ करती है, वोटों की चोरी करती है. ईवीएम में हेरा-फेरी( Foul play )करती है, फर्जी वोट(fake vote) पड़वाती है. अब देश की सबसे बड़ी पार्टी वोटों की चोरी करते हुए पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, जब-जब धरती पर पाप (Sinl बढ़ता है तो ऊपर वाला धरती पर आता है. इनके पाप का घड़ा भर गया है(the pot of sin is full). अब भगवान इनपर झाड़ू चलाएगा.  अरविंद केजरीवाल ने आंगे बोला कि चंडीगढ़ में हमारी पार्टी का मेयर बने या बीजेपी का मेयर बने हमें कोई फर्फ नहीं पड़ता, पार्टियां आती-जाती रहती हैं(Keeps Coming And Going) लेकिन देश के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर चुनाव में खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी मेयर जैसे छोटे चुनाव में इतनी बड़ गड़बड़ कर सकती है तो लोकसभा में पता नहीं क्या करेगी. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के लिए देश को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने (pricing officer) को एजेंट बना दिया है.   पंजाब मुख्यमंत्री ने भी बीजेपी पर साधा निशाना  Punjab Chief Minister Bhagwant Mann ने भी चंडीगढ़  Mayor Election को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो इलेक्शन ही ना होने दें. अगर इलेक्शन कोर्ट के जरिए करवा भी ली तो देख लीजिए, उसका रिजल्ट कैसे निकलता है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोकसभा और राज्यसभा में भी होता है तो इतना पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है देश में इलेक्शन करवाने के लिए ऐसे ही तानाशाह घोषित कर दो. सीएम मान ने कहा कि अगर 2024 में ये दोबारा आ गए तो बाद में इलेक्शन नहीं होगा. पीएम मोदी फिर आजीवन रहेंगे.

Image Source- Social Media( Chief Minister Arvind Kejriwal )

Delhi News: Aam Aadmi Party के संयोजक और दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को बीजेपी पर जोरदार कटाक्ष बोला है. उन्होंने कहा कि अक्सर हमलोग सुना करते थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ करती है, वोटों की चोरी करती है. ईवीएम में हेरा-फेरी( Foul play)करती है, फर्जी वोट(fake vote) पड़वाती है. अब देश की सबसे बड़ी पार्टी वोटों की चोरी करते हुए पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तो ऊपर वाला धरती पर आता है. इनके पाप का घड़ा भर गया है(the pot of sin is full). अब भगवान इनपर झाड़ू चलाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने आंगे बोला कि चंडीगढ़ में हमारी पार्टी का मेयर बने या बीजेपी का मेयर बने हमें कोई फर्फ नहीं पड़ता, पार्टियां आती-जाती रहती हैं(Keeps Coming And Going) लेकिन देश के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर चुनाव में खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी मेयर जैसे छोटे चुनाव में इतनी बड़ गड़बड़ कर सकती है तो लोकसभा में पता नहीं क्या करेगी. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के लिए देश को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने (pricing officer) को एजेंट बना दिया है. 

पंजाब मुख्यमंत्री ने भी बीजेपी पर साधा निशाना

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann ने भी चंडीगढ़  Mayor Election को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो इलेक्शन ही ना होने दें. अगर इलेक्शन कोर्ट के जरिए करवा भी ली तो देख लीजिए, उसका रिजल्ट कैसे निकलता है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोकसभा और राज्यसभा में भी होता है तो इतना पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है देश में इलेक्शन करवाने के लिए ऐसे ही तानाशाह घोषित कर दो. सीएम मान ने कहा कि अगर 2024 में ये दोबारा आ गए तो बाद में इलेक्शन नहीं होगा. पीएम मोदी फिर आजीवन रहेंगे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ