दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन पर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ईडी केजरीवाल को पेश होने के लिए कई समन जारी कर चुकी है. मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि केजरीवाल ईडी के नए समन पर भी पेश नहीं हुए.
समाचार एजेंसी एएनआई से केजरीवाल ने बोला कि, ''जो भी कानून संगत है, हम उसका जवाब दे रहे हैं. अब तो उन्होंने केस कर दिया है, कोर्ट में केस है. उसके जो नतीजे आएंगे, उसका ईडी को इंतज़ार करना चाहिए, कोई भी ताज़ा समन जारी करने से पहले.''
#WATCH | On skipping ED summons, Delhi CM Arvind Kejriwal says "We are giving them replies as per the law. Now, they have filed a case. ED should wait for the court's judgement before issuing any fresh summon..." pic.twitter.com/y5HYBYfK3h
— ANI (@ANI) February 19, 2024
इससे पहले दिल्ली विधानसभा में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं.
केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली वालों का काम नहीं होने दे रही है.
केजरीवाल बोले, ''अफ़सरों को धमकी दी जा रही है कि उन्होंने अगर स्कीम पास की तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. सदन की तरफ़ से मेरा उप-राज्यपाल साहब से निवेदन है कि वो अफ़सरों को फ़ोन करके इस स्कीम को पास करने को कहें. अगर अफ़सर तब भी नहीं करते हैं तो एलजी साहब अफ़सर को सस्पेंड करें.''
0 टिप्पणियाँ