13 फरवरी को होने वाले किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर रविवार को गाज़ीपुर सीमा पर पुलिस बैरिकेड्स लगाए गए। (फोटो: पीटीआई)
मंगलवार को दिल्ली की ओर किसानों के मार्च को पंजाब-हरियाणा सीमा पर उथल-पुथल का सामना करना पड़ा, प्रदर्शनकारियों को दो स्थानों पर आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार और पुलिस के लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा। झड़पें तब हुईं जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर उनका रास्ता रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स की कई परतों को तोड़ने की कोशिश की।
न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए क़ानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर आ रहे किसानों के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है.
मंगलवार की तरह ही दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और आम लोगों को कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह भी दी है. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कई रास्तों पर भारी जाम लग गया था.
दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने कहा है कि सिंघू बॉर्डर से आगे एनएच-44 आम यातायात के लिए बंद रहेगा. वहीं एनएच-9 की दो लेन और गाज़ीपुर बॉर्डर पर एनएच-24 की एक लेन आम लोगों के लिए खुली रहेगी.
इसी तरह डीएनडी के भी दो लेन आम लोगों के लिए खुली रहेगी. हालांकि, ट्रैफ़िक पुलिस ने कहा है कि लोग अपनी यात्रा इस एडवाइज़री के अनुसार ही प्लान करें और पीक समय में इन रास्तों से बचें.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 13, 2024
In view of the ongoing farmers' protest at various borders of Delhi, traffic diversions will be in place.
Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/Y2YtSuCWtv
दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने कहा है कि जो लोग रोहतक रोड, नजफ़गढ़-झरोदा रोड और नजफ़गढ़-धांसा रोड से बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम की ओर जाने वालों को भी अन्य रास्तों से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए कहा गया है. ट्रैफ़िक पुलिस ने विस्तार से बताया है कि लोग किन रास्तों से हरियाण पहुंच सकते हैं.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 13, 2024
Due to the ongoing farmers' protest, traffic diversions are in effect.
For movement on Delhi-Haryana border, kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/PV5nKjYxOJ
मंगलवार को किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के दरवाज़ें बंद रखे गए थे. हालांकि, देर रात इन्हें खोल दिया गया.
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 13, 2024
All gates are now open for entry/exit. https://t.co/Nf9f2TiQZ7
मंगलवार को हरियाणा सीमा में दाखिल होने की कोशिश करते समय किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. किसान और सुरक्षा बलों के जवान इसके बाद आमने सामने हो गए. माना जा रहा है कि बुधवार को फिर टकराव शुरू हो सकता है.
0 टिप्पणियाँ