''90 साल से मदरसा-मस्जिद हमारे कब्जे में था'', मौलाना मदनी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सवाल उठाए
''90 साल से मदरसा-मस्जिद हमारे कब्जे में था'', मौलाना मदनी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सवाल उठाए
— Zee News (@ZeeNews) February 9, 2024
▶️जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने लिखा - ''90 साल से मदरसा-मस्जिद हमारे कब्जे में था. हल्द्वानी में पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हालात बिगड़े. उत्तराखंड… pic.twitter.com/9jG0S7zZB9
मदरसा ढहाने के बाद कई प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाज़ी की और वाहनों में आग लगा दी गई.
उत्तराखंड के हलद्वानी में प्रशासन की ओर से गुरुवार को कथित रूप से एक अवैध मदरसा गिराए जाने के बाद बवाल की स्थिति हो गई है. स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं.
ज़िलाधिकारी ने इलाक़े में कर्फ़्यू के आदेश दिए हैं, जो गुरुवार रात 9 बजे से लेकर अगले आदेश तक लागू रहेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ये मदरसा अतिक्रमण करके बनाया गया था. मदरसा बनभुलपुरा पुलिस थाने के पास था.
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी कर रहा है कि प्रशासन की टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी, जहां कुछ अराजक तत्वों का पुलिस के साथ संघर्ष हुआ है.
0 टिप्पणियाँ