Kerala Fire Crackers Factory Blast 2024: बीते दिन मध्यप्रदेश के हरदा में भय़ानक ब्लास्ट हुआ था ज़िसमें बहुत से घर तबाह हो गए, फिर मध्यप्रदेश शाशन हरकत में आया और अवैध पटाखे बनाने वालो पर कार्यवाही करने को कहा अब ऐसा ही मामला
भारत के एक और राज्य केरल में हुआ ज़िसमें सोमवार को जोरदार धमाके से लोगों का डर गए। यह धमाका एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 16 लोगों के घायल होने की बात कही गयी है। वहीं एक आदमी की मौत मौके पर हो गयी बताई जा रही है। यह धमाका त्रिपुनिथुरा के रिहायशी क्षेत्र में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में हुआ हैं। इस भयानाक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर भी सामने आयी है। 4 गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल से कलामासेरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
1 Dead In Blast At Firecracker Warehouse In Kerala, 25 Houses Damagedhttps://t.co/JNW9fMONZ3
— Nazim Hussain (@NazimHu14020708) February 12, 2024
घायल हुए लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के निर्देश दिए
मीडिया की जानकारी के अनुसार, केरल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वेना जॉर्ज ने पटाखे विस्फोट में बुरी तरह Injured हुए लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के निर्देश दिए हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी ने Kalamassery Medical College और Ernakulam General Hospital में भर्ती लोगों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नयी प्रणाली बनाने को कहा हैं। साथ ही मंत्री ने पुलिस और प्रशासन को मामले की गहन जांच करने को कहा है।
आस-पास के 25 से अधिक घर और कुछ दुकानें रेत की तरह ढ़ह गईं
जिला प्रशासन के अनुसार, मृतक की पहचान तिरुवनंतपुरम के रहने वाले विष्णु के रूप में की गयी है। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के 25 से अधिक घर और कुछ दुकानें आवाज तीव्रता हाई होने के कारण रेत की तरह ढ़ह गईं। 2 वाहन भी पूरी तरह जल गए। अभी धमाके का कारण का पता नही चला धमाका कैसे हुआ, अभी इस बारे में कुछ सुराग नहीं मिला है, लेकिन पूरा गोदाम राख के ढेर बन गय़ा है। धमाके की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान चलाते हुए पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं
फैक्ट्री में धमाका होने से इमारतों की छतें टूट गईं। बहुत से घरों के दरवाजे और खिड़कियां तिनके की तरह उड़ गईं, जिसका मलबा पार्किंग में खड़ी कारों पर गिरा। आस-पास खड़े पेड़ों में आग लग गई। एक महिला ने कहा कि धमाके के कारण हमने सब कुछ खो दिया है। मेरा घर पूरी तरह डैमेज हो गया है। दरवाजे और खिड़कियां नहीं बचीं। हम यहां कैसे रह सकते हैं?
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाके की पुष्टि फायर ब्रिगेड ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी ने की। भीषण विस्फोट था, जिसके झटके कई किलोमीटर दूर अग्निशमन केंद्र तक भी महसूस किए गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन प्रशासन-पुलिस को यह नहीं पता था कि पटाखा फैक्ट्री और गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, धमाका तब हुआ, जब एक वाहन से गोदाम में पटाखे उतारे जा रहे थे। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि सिगरेट या बीड़ी की चिंगारी से शायद धमाका हुआ हो।
0 टिप्पणियाँ