Loksabha News: पीएम मोदी ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की क्यों की तारीफ़?

Loksabha News: पीएम मोदी ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की क्यों की तारीफ़?

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की तारीफ़ की

पीएम मोदी ने गुरुवार को Rajyasabha सांसदों की विदाई के समय Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh की तारीफ़ की.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ''माननीय Docter Manmohan Singh जी का स्मरण करना चाहूंगा. छह बार इस सदन में उन्होंने अपने मूल्यवान विचारों और नेता के रूप में, प्रतिपक्ष में भी नेता के रूप में उनका बहुत बड़ा योगदान दिया है.''

वह आंगे बोले, ''वैचारिक मतभेद, कभी बहस में छींटाकशी, वो तो बहुत अल्पकालीन होता है. लेकिन इतने लंबे अरसे में उन्होंने जिस तरह से सदन और देश का मार्गदर्शन किया. जब भी हमारे लोकतंत्र की चर्चा होगी, तब मनमोहन सिंह के योगदान की चर्चा ज़रूर होगी.''

बीते साल राज्यसभा में जब Delhi Service Bill पेश हुआ था, तो वोटिंग के दौरान मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर वोटिंग में शामिल होने सदन पहुंचे थे.

इस वाकये को याद करते हुए पीएम मोदी बोले, ''मुझे याद है उस (पुरानी संसद) सदन के अंदर एक वोटिंग का अवसर था. पता था कि विजय सत्ता पक्ष की होने वाली है. अंतर भी बहुत था. लेकिन डॉ मनमोहन सिंह जी व्हीलचेयर पर आए. वोट किया. एक सांसद अपने दायित्व के लिए कितना सजग है, इसका वो उदाहरण हैं. प्रेरक उदाहरण हैं. कभी कमेटी के चुनाव हुए तो वो व्हीलयेचर पर वोट देने आए.''

पीएम मोदी कहते हैं, ''सवाल ये नहीं है कि वो किसको ताकत देने के लिए आए. मैं ये मानता हूं कि वो लोकतंत्र को ताकत देने आए. इसलिए मैं आज विशेष रूप से उनकी दीर्घायु के लिए सबकी ओर से प्रार्थना करता हूं. वो हमें प्रेरणा देते रहें.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राज्यसभा के 68 सदस्य फरवरी से मई के बीच में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ