Repo Rate: लोगों को बड़ी राहत, लोन की EMI नहीं होगी महंगी, जानें RBI गवर्नर ने क्या कहा?

Repo Rate: लोगों को बड़ी राहत, लोन की EMI नहीं होगी महंगी, जानें RBI गवर्नर ने क्या कहा?

RBI Governor Shaktikanta Das, RBI Monetary Policy Repo Rate Update

RBI Monetary Policy Repo Rate Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2024 ने आज देशवासियों के लोगों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। लगातार छठी बार रेपो रेट में कटौती नहीं करने का फैसला भी लिया गया है। इसके साथ ही रेपो रेट 6.5 प्रतिशत यथावत रहेगी।

RBI Governor Shaktikanta Das ने ने जानकारी दी कि मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक में रेपो रेट में कोई भी परिवर्तन नहीं करने का फैसला लिया गया। हर 2 माह में RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग होती है। रेपो रेट में पिछले साल 8 फरवरी 2023 को बढ़ोतरी की गई थी। तब इसमें 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया था।

RBI गवर्नर ने बोला कि उसके बाद अब तक रेटो रेट स्थिर है। ऐसे में GDP ग्रोथ 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। क्योंकि रेपो रेट, बैंक लोन की EMI पर सीधा असर डालती है, इसलिए लोन की EMI भी महंगी नहीं होगी। 

जानिए उनके संबोधन की बड़ी बातें.

RBI MPC Highlights:

ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं होगा. रेपो रेट 6.50% पर कायम रहेगा. MPC के 6 में से 5 सदस्य रेट में परिवर्तन के पक्ष में नहीं हैं. MPC अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में है 

Global Economy से मिश्रित संकेत मिल रहे हैं, लेकिन हाल के वर्षो में Indian Economy का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती भी बनी रहेगी.

महंगाई में गिरावट देखने को मिल रही है. MSF दर 6.75% पर बना हुआ है. MPC का महंगाई दर 4% लाने का लक्ष्य है. 2024 में महंगाई में और कमी आने की अशंका है.

काफी देशों में बढ़ता कर्ज चिंता का विषय है. फिस्कल कंसोलिडेशन पर सरकार का फोकस है. FY24 GDP ग्रोथ अनुमान 7% से बढ़कर 7.3% पर है.

FY25 में भी ग्रोथ की रफ्तार बरकरार रहेगी. FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान. Q1FY25 में जीडीपी ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान. Q1FY25 में जीडीपी ग्रोथ 6.7% से बढ़कर 7.2% संभव. Q2FY25 में जीडीपी ग्रोथ 6.8% रहने का अनुमान. Q2FY25 में जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़कर 6.8%. Q3FY25 में जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान. Q3FY25 में जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.4% से बढ़कर 7%. Q4FY25 में जीडीपी ग्रोथ 6.9% रहने का अनुमान है.

FY24 के लिए महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान. Q4FY24 महंगाई दर 5.2% से घटकर 5% का अनुमान. FY25 के लिए महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान. Q1FY25 महंगाई दर 5.2% से घटकर 5% का अनुमान. Q2FY25 में CPI 4% पर बरकरार रहने का अनुमान. Q3FY25 महंगाई दर अनुमान 4.7% से घटकर 4.6%. Q4FY25 में महंगाई दर 4.7% रहने का अनुमान है.

जरूरत के मुताबिक लिक्विडिटी पर फैसला लेंगे. रुपए में स्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का सबूत है. 2 फरवरी तक $62,250 Cr का फॉरेक्स रिजर्व बना हुआ है. FY24, FY25 के लिए चालू खाता घाटा नियंत्रण वाली स्थिति में है.

इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म के लिए फ्रेमवर्क की समीक्षा करेंगे. IFSC OTC मार्केट में घरेलू कंपनियां गोल्ड प्राइस को हेज कर सकेंगी.

'Aadhaar; आधारित पेमेंट सिस्टम की सुरक्षा बढ़ाएंगे. डिजिटल ट्रांजैक्शन पर प्रिंसिपल आधारित नियम लाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ