स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश य़ादव पर जमकर भड़के..
Swami Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी से अलग चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन की चर्चाओं के बीच उनका बड़ा बयान भी सामने आया है. मौर्या ने कहा कि 22 फरवरी को वो अपनी आगे की रणनीति का एलान करेंगे. इस बारे में वो कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. अखिलेश यादव तीखी टिप्पडी करते हुए मौर्या ने बोला कि उनकी बात उन्हे मुबारक हो. मैं हमेशा पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की लड़ाई को लड़ता रहूंगा.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने आंगे बोला कि, "...उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है. उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा. मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है... मेरे लिए विचार में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, देशवासियों, ग़रीबों, बेरोज़गारों के हितों पर जब भी कुठाराघात होगा मैं पलटवार करता रहूंगा. पहले भी करता रहा हूं.. आगे भी करता रहूंगा. अखिलेश यादव की कही हुई बात उन्हें मुबारक."
#WATCH समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा और उसी दिन फैसला सुनाया जाएगा...जब संगठन में ही भेदभाव है, एक राष्ट्रीय महासचिव का हर बयान निजी हो जाता है... जब पद में ही भेदभाव है और मैं भेदभाव के खिलाफ ही लड़ाई लड़ता… pic.twitter.com/LhfYu8WXWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
हम बंद कमरे में बैठे हैं. आज बेरोज़गारी बढ़ी है!
सपा नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि, "आज जिस तरह से एससी और एसटी का आरक्षण ख़त्म किया जा रहा हैं, जातीय जनगणना के लिए सड़क पर निकलना चाहिए था. हम बंद कमरे में बैठे हैं. आज बेरोज़गारी बढ़ी है.. महंगाई बेहताशा बढ़ गई है... लोकतंत्र की हत्या हो रही है... संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं... देश को बेचा जा रहा है. इन सब मुद्दों को लेकर सड़क पर निकलने के लिए हमने अनुरोध किया था. आज तक वो बातें सुनी नहीं गई है. "
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में भेदभाव होने का आरोप लगाया!
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में भेदभाव होने का आरोप भी लगाया हैं कि और कहा कि "सपा के संगठन में भी भेदभाव है. एक महासचिव है जिसका बयान निजी हो जाता है और एक महासचिव है जिसका बयान पार्टी का हो जाता है. जब संगठन में ही भेदभाव हैं जो मैं भेदभाव के ख़िलाफ़ ही लड़ाई लड़ता हूं. तो ऐसे पद पर रहने का औचित्य क्या है. इसलिए सारा विवरण लिखते हुए मैंने अध्यक्ष जी को पत्र भेजा, उन्होंने बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा. इसलिए अब मैं अपना कदम आगे बढ़ा रहा हूँ. 22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा, कार्यकर्ता ही आगे की राह तय करेंगे . जो निर्णय कार्यकर्ताओं का होगा वहीं निर्णय हमारा भी होगा. "
सपा ने यूपी की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार!
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने अपनी लिस्ट में गाजीपुर से भी उम्मीदवार का एलान किया है. सपा ने गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. सपा इससे पहले 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
0 टिप्पणियाँ