हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि 'आप' का कहना है कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। आतिशी ने बोला कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है। आज गुरुवार की शाम ईडी ने उन्हें कथित शराब घोटाले में दसवां समन भी जारी किया था। ईडी की टीम सीएम हाउस पहुंची। वहां तलाशी शुरू की गई, जो अब तक (खबर लिखने तक) जारी है। शाम करीब सात बजे से ईडी के अधिकारियों ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ शुरू की। करीब दो घंटे के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि ईडी ने 31 जनवरी को झारखंड के रांची में हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया था। ऐसे में दो महीने के अंदर ईडी ने दो-दो मुख्यमंत्रियों को अरेस्ट किया है। लेकिन दोनों के केस में कुछ बाते कॉमन भी हैं जो आपको हैरान कर देंगी...
सुप्रीम कोर्ट में सुबह होगी सुनवाई!
अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने ई-फाइलिंग के जरिए अर्जी दाखिल की और केस की तुरंत सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल की अर्जी पर तुरंत सुनवाई नहीं होगी. आज रात कोई बेंच नहीं बनाई जा रही है. केजरीवाल की अर्जी पर शुक्रवार सुबह ही सुनवाई होगी.
गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल बने रहेंगे दिल्ली के सीएम!
वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बाद भी सीएम बने रहेंगे. गिरफ्तारी को "राजनीतिक साजिश" बताते हुए आतिशी ने कहा, "दो साल में वे एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाए हैं, जबकि इस मामले में 500 से अधिक अधिकारी शामिल थे." इस बीच तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि जेल से सरकार चलाने का कोई प्रावधान नहीं है. अगर केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाता है, तो जेल मैनुअल के हिसाब से ही सब होगा.
बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी AAP-गोपाल राय!
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आप नेता गोपाल राय ने कहा, "ये दिल्ली के सीएम की नहीं, बल्कि दिल्ली के 2 करोड़ जनता की गिरफ्तारी है. यह लोकतंत्र की हत्या है... दिल्ली की जनता लड़ेगी और जीतेगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी शुक्रवार सुबह बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी. बीजेपी अगर ये सोचती है कि अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करके वे आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे. विपक्ष को डरा देंगे, तो ये उनकी गलत फहमी है. इसके खिलाफ देश लड़ाई लड़ेंगे. हमने पार्टी के वरिष्ठ नेता की बैठक बुलाई है, जिसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे..."
आतिशी बोलीं-उम्मीद है लोकतंत्र की रक्षा करेगी सुप्रीम कोर्ट!
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "हमने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली है. आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करेगी.''
शराब नीति केस में ईडी ने केजरीवाल को बताया मास्टमाइंड!
सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल और उनके फैमिली मेंबर्स का मोबाइल फोन और दूसरे गैजेट्स जब्त कर लिए थे. सीएम हाउस के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. केजरीवाल के घर के बाहर धारा-144 भी लगा दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को मास्टमाइंड बताया है.
इससे पहले केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा है. 22 अप्रैल को इस केस की अगली सुनवाई होगी.
केजरीवाल को कब-कब जारी हुआ समन?
शराब नीति केस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को इस साल 17 मार्च को नौवां समन भेजा था. उससे पहले दिल्ली के सीएम को 27 फरवरी को आठवां, 26 फरवरी को सातवां, 22 फरवरी को छठा, 2 फरवरी को पांचवां, 17 जनवरी को चौथा, 3 जनवरी को तीसरा समन जारी किया गया था. वहीं, 2023 में 21 दिसंबर को दूसरा और 2 नवंबर को पहला समन जारी हुआ था.
केजरीवाल पर क्या है आरोप?
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम केसीआर की बेटी के. कविता को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम ने बयान जारी किया है. इसमें एजेंसी ने शराब नीति घोटाला केस में गिरफ्तार के. कविता के साथ अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दावा किया कि के. कविता ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में बदलाव करवाए.
शराब नीति केस में अब तक कौन-कौन गिरफ्तार!
दिल्ली की शराब नीति केस में अब तक पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कारोबारी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अरेस्ट हो चुके हैं. इस केस में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. तब से वह तिहाड़ जेल में हैं. शराब नीति घोटाले में संजय सिंह का नाम पहली बार दिसंबर 2022 में सामने आया था. तब ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान के हिस्से के रूप में आप नेता के नाम का उल्लेख किया गया था. दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी के. कविता को हिरासत में ले रखा है.
दो महीने के अंदर दो-दो सीएम गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन में क्या-क्या कॉमन
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में दस समन जारी किया। उन्हें दसवें समन के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी ईडी ने कथित जमीन घोटाले में दस समन जारी किया था। दसवें समन के बाद उन्हें भी अरेस्ट किया गया। ईडी ने केजरीवाल के साथ करीब दो घंटे तक पूछताछ की। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोरेन के साथ आठ घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद दोनों ही दिग्गज नेताओं को अरेस्ट कर लिया गया। ऐसे में दोनों नेताओं को दसवां समन जारी कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी भी गिरफ्तार!
'आप' का कहना है कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। दो महीने के अंदर ईडी ने ताबड़तोड़ ऐक्शन लेते हुए दो मुख्यमंत्रियों को अरेस्ट किया है। इस बीच ईडी ने के कविता को भी गिरफ्तार किया है। वह तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह निशाना बनाना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को। अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतर कर लड़िए, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए- यही लोकतंत्र होता है।
मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है।'
0 टिप्पणियाँ