एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सोशल मीडिया पर बबाल, अंजली अरोरा के फेंस क्यों मना रहे जश्न?

एल्विश-यादव-को-नोएडा-पुलिस ने-किया-अरेस्ट-सोशल-मीडिया-पर-बबाल-अंजली-अरोरा-के-फेंस-क्यों-मना-रहे-जश्न-?

Elvish Yadav Arrest: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को लेकर एक Breaking News आई हैं। यादव का नाम काफी समय से कंट्रोवर्सी में है। आए दिन कुछ न कुछ पंगे हो रहे हैं। इन्ही बीच अब उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अब पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। सामने आ रही जानकारी की माने तो, सांपों के जहर मामले में उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी कर ली हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इसे देखने के बाद इंटरनेट पर बबाल मच गया है।

एल्विश यादव आज की हुए गिरफ्तार!

एल्विश यादव की गिरफ्तारी इस वक्त "X"(Twiter) पर बबाल मचा रही है। ये खबर सुन लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इस बात से दुखी हैं तो कुछ को अभी तक इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ भी हो सकता है। वहीं, ज्यादातर लोग इस न्यूज को शेयर कर ट्रोल करते हुए और एल्विश का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर तो मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग इस अरेस्ट को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के फैंस खासकर एल्विश यादव की गिरफ्तारी का जश्न मना रहे हैं।


लोगों के एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर रिएक्शंस!

एक यूजर ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी से खुश होकर लिखा है, ‘नोएडा पुलिस का भी अपना सिस्टम है।’ एक ने लिखा, ‘मोदी जी ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करवा दिया पापा…।’ एक यूजर बोला, ‘कल एल्विश का अंजलि के साथ क्रॉस ओवर हुआ, आज एल्विश की गिरफ्तारी हो गई, कुछ तो कनेक्शन है अंजलि का पुलिस के साथ।’ एक यूजर लिखता है, ‘मुझे लग रहा है देश में एक ही बंदा बचा है एल्विश यादव। ना कोई चुनाव की खबर आती है, ना कोई और बस एल्विश यादव- बस एल्विश यादव।’

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

किसी ने लिखा, ‘तो एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप के जहर से जुड़े कुछ मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है… एल्विश यादव के आगे कोई बोल न सके लेकिन अरेस्ट जरूर कर दिया। केवल कुछ समय की बात है इससे पहले कि तथ्य सामने आएं… समय है भैया।’ एक ट्वीट आया, ‘शाबाश, एल्विश यादव को भी गिरफ्तार करना चाहिए। कानून का मजाक बनाकर रखा है।’ एक शख्स ने लिखा है, ‘आखिरकार सोशल मीडिया क्षेत्र में भी कुछ अच्छा हुआ, मेरा मानना है कि नफरत फैलाने वाले ऐसे प्रभावशाली लोगों को गिरफ्तार करना जरूरी है।’ एक बोला, ‘सिस्टम अरेस्ट हो गया।’ तो किसी ने कहा, ‘लोग मिठाइयां बांट रहे हैं, भाई एल्विश यादव की गिरफ्तारी की खुशी में अपने ₹10,000 बांट रहा है।’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ