MP में भी घरेलू LPG सिलेंडर 100 रु. सस्ताः भोपाल में सबसे कम दाम ₹808.50, जानें सभी ज़िलो का मूल्य

MP-में-भी-घरेलू-LPG-सिलेंडर-100 रु-सस्ता-भोपाल-में-सबसे-कम-दाम-₹808.50-जानें-सभी-ज़िलो-का-मूल्य

केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम कर दी है। इससे मध्यप्रदेश में भी घरेलू गैस सस्ती हो गई है। अब भोपाल में गैस सिलेंडर 808 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में कीमतें 900 रुपए के पार हैं।

MP में सबसे सस्ता सिलेंडर भोपाल में जबकि सबसे महंगा मुरैना में 987 रुपए में मिलेगा। पिछले साल अगस्त

में भी LPG सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम हुई थी। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दाम 1 हजार रुपए से ज्यादा ही चल रहे थे।

उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक साल और बढ़ी

उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक साल और बढ़ी!

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। 7 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया। इस योजना का लाभ देशभर की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पहले 10 सिलेंडर पर ही सब्सिडी मिलती थी, अब इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।

उज्ज्वला-योजना-की-सब्सिडी-एक-साल-और-बढ़ी
उज्ज्वला-योजना-की-सब्सिडी-एक-साल-और-बढ़ी

(नोट : कुछ शहरों के रेट में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।)

इससे पहले रक्षाबंधन पर हुआ था कीमतों में बदलाव!

बीते साल रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद अब 100 रुपए कम किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ