PM मोदी ने असम के काजीरंगा में जंगल सफारी का अनंद लिया: हाथी पर नेशनल पार्क घूमे, जानें क्यों गए मोदी असम?

PM-मोदी-ने-असम-के-काजीरंगा-में-जंगल-सफारी-का-अनंद-लिया-हाथी-पर-नेशनल-पार्क-घूमे-जानें-क्यों-गए-मोदी-असम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क भी पहुंचे हैं। प्रधान मंत्री ने सुबह-सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हाथी पर बैठकर जंगल सफारी का आनंद लिया, और आप विडियो में देख सकते हैं, असम प्रक्रति का वरदान प्राप्त किए सुबह का मौसम बेहद ही आकर्षित कर रहा हैं, जो कि जंगल य़ा पहाड़ी क्षेत्र की य़ात्रा करने वाले लोगो को आकर्षित कर सकता हैं। 

प्रधानमंत्री ने जंगल सफारी के दौरान मनमोहक तस्वीरें भी केमरे से खींचीं। उन्होंने पार्क में हाथी को गन्ना भी खिलाया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नरेन्द्र मोदी ने इनकी तस्वीरें पोस्ट की और अपना सुबह का अनुभव लिखते हुए लिखा कि- यह एक ऐसी जगह है जहां की हर यात्रा आत्मा तृप्त कर देती है। यह आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ता है। इस नेशनल पार्क में सबको आना चाहिए।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नॉर्थ-ईस्ट राज्य असम और अरुणाचल प्रदेश में 2 दिन रहेंगे। मोदी जी का काफिला शुक्रवार की शाम असम के तेजपुर पहुंचे। रात में काजीरंगा नेशनल पार्क के गेस्ट हाउस में भी रुके थे। आपको बता दें कि काजीरंगा को 1974 में नेशनल पार्क का दर्जा मिला था। इस साल काजीरंगा इस उपलब्धि की गोल्डन जुबली मना रहा है।

PM मोदी की जंगल सफारी की तस्वीरें...

काजीरंगा नेशनल पार्क को 1985 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया!

असम का काजीरंगा नेशनल पार्क को 1985 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला था। यह नेशनल पार्क 430 स्क्वायर किलोमीटर के वन्य क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां एक हजार से ज्यादा गैंडे और हाथी रहते हैं, ज़िसमें गेंडे विलुप्त होने की कगार पर हैं यह मात्र भारत के असम में ही पाये जाते हैं, असम पार्क मुख्य रुप से गेंडे के लिए ही प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा कई बंगाल टाइगर्स भी यहां रहते हैं। साल 2006 में काजीरंगा को टाइगर रिजर्व सरकार के ज़रिए घोषित किया गया था। यह पार्क केवल नवंबर से अप्रैल तक ही टूरिस्ट के लिए खुलता है। मई से अक्टूबर तक बंद कर दिया जाता है।

असम को पहली बार 18 हजार करोड़ रूपए की सौगात!

पीएम मोदी असम के जोरहाट में करीब 18 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करने जा रहे हैं। यहां वे हजारो लोगो की एक जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे हैं। इसके अलावा वे PM मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के से बनाए गए 5.5 लाख से ज्यादा घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे।

मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''मैं आप सभी से काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने और यहां के नज़ारों की अद्भुत सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का अनुरोध करूंगा. यह एक ऐसी जगह है जहां हर बार मन तृप्त हो जाता है और यह आपको असम के दिल से गहरे से जोड़ती है.''

अरुणाचल प्रदेश सेला सुरंग का उद्घाटन!

असम के बाद वे अरुणाचल प्रदेश जाएंगे जहां राजधानी ईटानगर में वे एक सभा में असम से अरुणाचल प्रदेश के तवांग जाने वाली सड़क पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे.

वहां वे पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की क़रीब 55 हज़ार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पश्चिम बंगाल भी जाएगे मोदी!

अरुणाचल प्रदेश दौरे से ही सीधे मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भी जाएंगे.

इसकी जानकारी विदेशी मीडिय़ा बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी ने जानकारी दी कि वहां वे कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

मार्च में लगातार नौ दिनों में बंगाल में यह मोदी की चौथी सभा होगी.

सिलीगुड़ी उत्तर बंगाल का बीजेपी की जीत का केंद्र है, जहां बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आठ में से सात सीटें जीती थीं.

उनके इस दौरे से दार्जिलिंग पर्वतीय इलाके में समस्या के राजनीतिक समाधान की उम्मीदें बढ़ी हैं.

प्रधानमंत्री शनिवार को शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे एक रोड शो में भाग लेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ