Watch Viral Video! होली पर स्कूटी सवार दो युवतियों की ‘अश्लील हरकत’, बीच सड़क पर आपस में ही भिड गई, पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान, देखें विड़ियो

Watch-Viral-Video-होली-पर-स्कूटी-सवार-दो-युवतियों-की-अश्लील-हरकत-बीच-सड़क-पर-आपस-में-ही-भिड-गई-पुलिस-ने-काटा-33-हजार-का-चालान-देखें-विड़ियो

Noida Scooty Stunt Girls Holi : इस नए ज़माने के नए युवको के कारनामे देख कर क्या बोलेंगे आप? शर्मनाक हरकत वाला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां और एक शख्स स्कूटी पर स्टंट कर रहे हैं। वहीँ लड़कियां स्कूटी पर बैठकर ही 'अश्लील डांस' कर रही थीं। पुलिस ने जब ये विडियो देखा तो चालान काटा।

Noida Scooty Stunt Girls Holi : आज य़ानी सोमवार 25 मार्च को पूरे भारतवर्ष में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मना रहें है और लोग रंग में सराबोर दिखाई दे रहे हैं, हर तरफ रंग विरंगे लडका लड़की दिखाई दे रहे हैं तो इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग फिर भड़क गए और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में एक स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं जिसमें से दो ज़वानी सर चढ़ी हुई लड़कियां हैं और एक लड़का है जो स्कूटी चला रहा हैं। और लड़कियां एक दूसरे की तरफ मुंह करके रोमांटिक एंगल में बैठी हुई हैं।

वायरल वीडियो में दोनों लड़कियां ‘मोहे रंग लगा दे’ गाने पर स्कूटी पर बैठकर डांस कर अस्लील डांस पोज़ दे रही हैं। य़ा फिर कहें बेठ ने वाला डांस कर रही हैं या अश्लील हरकतें या फिर ये रोमांस कर रही हैं, इस गंदी हरकत का अंदाजा आप वीडियो देखकर खुद लगाइए। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देख उनका पारा गर्म हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार वीडियो ग्रेटर नोएडा का है। एक तरफ दो लड़कियां रील बनाने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें कर रही हैं तो वहीं स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं वो भी बिना हेलमेट के।  वीडियो शेयर कर पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है।

आ रहे ऐसे कमेंट्स "अश्लीलता" फैलाने वाली सुशील कन्याएं!

एक ने लिखा कि होली के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाली सुशील कन्याएं, दिल्ली मेट्रो का असर ग्रेटर नोएडा तक पहुंच गया, इसको नीचता की हद बोलेंगे या रील्स का भूत। एक अन्य ने लिखा कि ये दोनों लड़कियां ऐसी अश्लील हरकतें कर रही हैं, समाज में क्या संदेश जाएगा? बच्चे भी देखते हैं ये वीडियो।

एक ने लिखा कि त्योहार के नाम पर केवल अश्लीलता, फूहड़ता और धार्मिक स्थलों के सामने नाच गाना ही रह गया है? इसमें सुधार की बहुत जरूरत है। एक अन्य ने लिखा कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसे लोगों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने 33 हजार रुपए का चालान किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ