जयंत चौधरी से 'दोस्ती' टूटने पर क्या बोले अखिलेश यादव
उत्तरप्रदेश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की बीजेपी की घोषणा ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का 'दिल' जीत लिया था. केंद्र सरकार की इस घोषणा के साथ ही रालोद और बीजेपी में गठबंधन की चर्चा तेज हो गई थी. राजनेतिक पंडितों का अन्दाजा है कि दोनों पार्टियों में अब लोकसभा सीट के बंटवारे पर ज़ल्द ही पर्दा उठ सकता है. इस बीच, जयंत चौधरी के 'चवन्नी' वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी और से बोला है. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के साथ दोबारा होने पर पूछूंगा कि क्यों चले गए थे. पाला बदलने के बीच जयंत चौधरी का चवन्नी वाला बयान जबरदस्त वायरल हुआ था.
बीजेपी के ऑफर पर जयंत चौधरी से क्या सवाल पूछा गया?
2022 में यूपी विधानसभा चहल - पहल थी. बीजेपी के ऑफर पर जयंत चौधरी से सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा था कि "मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊंगा." बता दें कि सपा और रालोद ने विधानसभा का चुनाव गठबंधन में लड़ा था. एक प्राईवेट चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव से जयंत चौधरी की दोस्ती पर सवाल पूछा. अखिलेश ने कहा कि अभी दोस्ती क्या है, सपा की वजह से जीत मिली. जयंत चौधरी को राज्यसभा में भिजवाया.
रालोद का 9 वोट बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार को मिला!
राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत होती है. सपा प्रमुख ने रालोद के विधायकों का वादा किया. उन्होंने कहा कि एक-एक विधायक ने साथ देने का आश्वासन दिया था. 9 विधायक होने के बावजूद जयंत चौधरी को राज्यसभा भिजवाने का काम किया. इस बार के राज्यसभा चुनाव में रालोद का साथ नहीं मिलने पर अखिलेश यादव का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि 9 वोट मिलने से सपा के राज्यसभा उम्मीदवार की जीत हो जाती. आपको बता दें 2024 राज्यसभा चुनाव में जयंत चौधरी के 9 विधायकों का वोट बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को गया. सपा के तीसरे उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
0 टिप्पणियाँ