बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कहा कि पीएम मोदी खिलखिला कर हंस दिए? जानें

बिहार-के-मुख्यमंत्री-नीतीश-कुमार-ने-ऐसा-क्या-कहा-कि-पीएम-मोदी-खिलखिला-कर-हंस-दिए?

औरंगाबाद में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली में

औरंगाबाद में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रैली के दौरान मंच साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें (पीएम मोदी को) विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब वो बीजेपी के साथ ही रहेंगे.

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान जो बातें कही उसे सुनकर प्रधानमंत्री खिलखिला कर हंसने लगे. उनसे हसी रोकी नही गयी क्या मोदी जी CM नितिश कुमार के चरित्र से वाकिफ हैं?

नीतीश कुमार ने मोदी जी के स्वागत में संबोदित करते हुए कहा, "आप पधारे हैं यहां तो हम लोगों को बड़ी खुशी हो रही है. आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. अब हम फिर आपके साथ हैं."

यह बोलते हुए ख़ुद नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कुराहट थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खिलखिला कर हंसने लगे.

इसके बाद नीतीश कुमार ने आंगे कहा, "हम आपको आश्वस्त करते हैं अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ. हम लोग तो 2005 से लगातार एक साथ ही हैं, मिलकर बहुत काम किए हैं."

CM बोले, "आपके द्वारा जो काम हो रहा है और राज्य का जो काम हो रहा है... हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो और सब लोग बहुत आगे बढ़ें."

बिहार के cm ने आंगे कहा, "इस बार का चुनाव होने वाला है, इस बार 400 सीट आप जीतिएगा. ये हमको पूरा भरोसा है. खूब आगे बढ़िएगा. बिहार सबसे पुराना जगह है, आप जब काम कर दीजिएगा तो जो सबसे पुराना जगह है वो उतना ही आगे बढ़ जाएगा. जो भी विकास होगा हम उसका श्रेय आपको देते रहेंगे."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ