Ex PM H D Deve Gowda grand son Prajwal Revanna Sex Scandal: कर्नाटक की राजनीति में लगातार प्रज्वल रेवन्ना को लेकर भूचाल आया हुआ है। जब से अश्लील वीडियो सामने आए हैं, लगातार राजनीति तेज होती जा रही है। इस मामले में एक बीजेपी नेता का नाम भी अब सामने आया है। वे एक चिट्ठी को लेकर चर्चा में हैं।
Prajwal Revanna Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना को लेकर लगातार कर्नाटक की राजनीति तेज होती जा रही है। जेडीएस सांसद लगातार आरोपों के बाद घिरते जा रहे हैं। बीजेपी नेता का एक पत्र अब फिर चर्चा में है। ये पत्र दिसंबर 2023 में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को लिखा गया था। जिसमें कहा गया था कि एचडी देवेगौड़ा के परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। नेता ने दावा किया है कि पत्र में एक पेन ड्राइव का जिक्र भी किया गया था। इस ड्राइव में सरकारी अधिकारियों समेत महिलाओं के 3 हजार अश्लील वीडियो हैं। इन वीडियो के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल करने का काम प्रज्वल ने किया था। जिसके बाद महिलाएं ऐसी गतिविधियों में शामिल होने को मजबूर हो गईं।
Thousands (2976) of videos of JDS MP Prajwal Revanna have emerged from a pen drive where several women were sexually exploited. The videos were recording on his phone. What's shocking is, top leaders of the BJP (JDS alliance partner) knew this from the time the pendrive was… pic.twitter.com/NxasAiqCNX
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 29, 2024
बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा की ओर से ये पत्र 8 दिसंबर, 2023 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के नाम से लिखा गया था। वे 2023 के चुनाव में होलेनरसिपुरा सीट से विस कैंडिडेट रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के सांसद पोते के वीडियो सामने आने के बाद वे लगातार ट्रोल हो रहे हैं। 26 अप्रैल को कर्नाटक में वोटिंग हुई थी। उससे ठीक 2 दिन पहले वीडियो सामने आ गए। जो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
THIS IS HUGE ⚡
— Ankit Mayank (@mr_mayank) April 29, 2024
Massive rebellion within BJP's close ally JDS in Karnataka 🚨
Senior JDS leader Samruddhi Manjunath has openly revolted over Prajwal Revanna's sex scandal.
𝟭𝟵 𝗝𝗗𝗦 𝗠𝗟𝗔𝘀 𝘁𝗼 𝗺𝗮𝘀𝘀 𝗿𝗲𝘀𝗶𝗴𝗻 if no action taken by JDS Chief HD Devegowda against his… pic.twitter.com/nhnmPYXbGG
पेन ड्राइव में लगभग 2976 वीडियो हैं। कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी हैं!
33 साल के प्रज्वल को इस बार फिर जेडीएस ने हासन सीट से उतारा है। जद का बीजेपी से सितंबर 2023 में एलांयस हुआ है। देवराजे ने दावा किया है कि इस पेन ड्राइव में लगभग 2976 वीडियो हैं। कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी हैं, जो वीडियो में दिख रही हैं। उन्हें यौन गतिविधियों में शामिल रहने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप है। देवराजे ने दावा किया कि ये वीडियो कांग्रेस के बड़े नेताओं तक पहुंच गए हैं। जिनको अब चुनाव में बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा कि एक दुष्कर्मी के परिवार संग गठबंधन किया गया है। जद (एस) विधायक शरणगौड़ा कांडकुर ने विवाद बढ़ने के बाद पूर्व पीएम को पत्र लिख पार्टी से बाहर करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ