Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi in Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के बख्तियारपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के दोनों युवा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा।
Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi in Patna: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले इंडिया गठबंधन के दो बड़े चेहरे एक साथ नजर आए हैं। देश भर में महागठबंधन की कमान संभालने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार में गठबंधन के लिए हुंकार भरने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साथ में मंच शेयर किया। इस दौरान तेजस्वी यादव एक बार फिर सत्तापक्ष पर मुखर हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा पर सवाल खड़े दिए।
10 साल में बिहार को क्या दिया?
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिए लेकिन उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। बिहार को धोखा देने का काम किया। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री कम से कम 13-14 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। कई रैलियां कर चुके हैं। मगर वो मुद्दे की बात नहीं करते। प्रधानमंत्री गरीबी का ‘ग’ नहीं बोलते, महंगाई का ‘म’ नहीं बोलते और बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोलते। वो केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं। इस बार बिहार की जनता प्रधानमंत्री से जानना चाहती है कि 10 साल आपने राज किया और बिहार को क्या दिया?
#WATCH बख्तियारपुर, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम को 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिया लेकिन पीएम ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। बिहार को धोखा देने का काम किया। पीएम 13-14 बार बिहार आ चुके हैं। कई रैलियां कर चुके हैं लेकिन पीएम… pic.twitter.com/7LoLddd5Nh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
भाषण की भाषा बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम के भाषण का स्तर इतना गिर चुका है कि किसी भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहता है। वो क्या बात करते हैं- मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा उनके लिए मुद्दा है। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में बात करते हैं। प्रधानमंत्री जी बिहार आकर गाली देते हैं। वो लालू जी, तेजस्वी, राहुल जी को गाली देंगे। उन्हें प्रधानमंत्री पद की कुछ तो गरिमा रखनी चाहिए थी। इनसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री कोई नहीं है। दुनिया में अगर सबसे झूठा प्रधानमंत्री कोई है तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है।
#WATCH बख्तियारपुर, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके… pic.twitter.com/VgqBS9jOys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
राहुल गांधी ने पूछा सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए। आप सबसे पहले देश के युवाओं को ये बताइए कि आपने हिन्दुस्तान के युवाओं को कितना रोजगार दिया? आपने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन कितनों को रोजगार मिला? पीएम मोदी ने नोटबंदी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद कर दिए। जीतने के बाद सबसे पहले अग्नीवीर योजना को हम फाड़कर फेंक देंगे। पहले की तरह बिहार और देश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती की पर्मानेंट पेंशन वाली योजना चलाई जाएगी।
#WATCH बख्तियारपुर, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की… pic.twitter.com/0w7Su6QYkj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
#WATCH | Bihar | Congress leader Rahul Gandhi says, "You know why he (PM Modi) has brought this story of Parmatma? Because, after the election when this ED will ask Narendra Modi about Adani, he will say, I don't know, it was asked to me by Parmatma... Modi ji, stop giving long… pic.twitter.com/nhFiCiuSeM
— ANI (@ANI) May 27, 2024
0 टिप्पणियाँ