18वीं लोकसभा का पहला सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान संसद में पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने हंगामा किया। अब बुधवार को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
Bareilly MP MP Oath : 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। इस दौरान सांसदों के कुछ शब्दों को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। अब बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के जय हिंदू राष्ट्र बोलने पर विपक्ष ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने कहा कि यह शपथ असंवैधानिक है।
बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद कहा- 'जय हिंदू राष्ट्र'
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) June 25, 2024
विपक्ष बोला- ये संविधान विरोधी कृत्य है।
इससे पहले ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' बोलने पर बवाल मचा था। #chhatrapalsinghgangwar #OwaisiOathSparksControversy pic.twitter.com/ywp48TilHL
विपक्ष ने इसे संविधान विरोधी कृत्य बताया है। इससे पहले ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे ने विवाद पैदा कर दिया था।
ओवैसी के जय फिलिस्तीन नारे पर भी मचा था बवाल!
ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने के बाद भी विपक्ष ने तरह-तरह के आरोप लगाए। ओवैसी को लेकर कहा गया था कि संविधान, लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने कौम के प्रति है। ओवैसी ने आज देश की संसद में फिलिस्तीन का जयकारा लगाकर अपनी वफादारी स्पष्ट कर दी। ओवैसी, जिस देश का नमक खा रहे हैं, जिस देश की संसद में खड़े हैं। ओवैसी जैसे लोग अपने समाज और देश के नाम पर कलंक समान हैं।
0 टिप्पणियाँ