T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, हिट मेंन की हिटिंग ने जीते भारतियों के दिल, 5 खिलाड़ी रहे हीरो जानें

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, हिट मेंन की हिटिंग ने जीते भारतियों के दिल, 5 खिलाड़ी रहे हीरो जानें

Team India Reaches The Semi-Finals In T20 World Cup 2024 : भारत ने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल कर ली ह। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

Team India Reaches The Semi-Finals In T20 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच पर निर्भर करना पड़ेगा। इस मैच में अगर बांग्लादेश जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का कोई मौका होगा ।इस मैच में टीम इंडिया के लिए ये 5 खिलाड़ी हीरो बनकर सामने आए।

रोहित शर्मा..!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर धमाल मचाया। उन्होंने केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई।

कुलदीप यादव

ट्रेविस हेड और मार्श ने एक विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया था। इस दौरान वो टीम इंडिया से मैच को दूर लेकर जा रहे थे, तभी कुलदीप यादव ने मार्श का विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई थी। इसके अलावा उन्होंने खतरनाक नजर आ रहे मैक्सवेल को भी आउट किया।

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह हीरो बन के सामने आए। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने खतरनाक ट्रेविस हेड को आउट करके इंडिया की जीत को पक्का कर दिया। उन्होंने पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका भी नहीं दिया था।

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने आज अपने रोल को बखूबी निभाया। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किय। इसके अलावा उन्होंने मार्श का खतरनाक कैच लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी भी कराई।

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उन्होंने तीन अहम विकेट हासिल किए। अपने स्पेल में उन्होंने टिम डेविड, डेविड वार्नर और वेड का विकेट हासिल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ