Mp Teacher Transfer: शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन..

Madhya pradesh teacher transfer date, mp teacher transfer last date, mp transfer online form date,Mp Teacher Transfer: Teachers will be able to apply online for voluntary transfer from 30 September to 10 October. teacher

भोपाल: एमपी (madhya pradesh teacher transfer policy) में शिक्षक मनचाही पोस्टिंग के इंतजार में बैठे हैं। सरकार ने मनचाही पोस्टिंग की पूरी प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब शिक्षक नई पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी निर्धारित कर दी है। स्कूल के शिक्षक ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन जगहों पर जगह रहने के बाद शिक्षकों की तैनाती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की गई है।

Madhya pradesh teacher transfer, mp breaking news, mp teacher transfer online form, teacher transfer online date 2022, Mp Teacher Transfer: Teachers will be able to apply online for voluntary transfer from 30 September to 10 October.

समय सारणी के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे। आवेदक की भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 05 नवंबर 2022 तक की जाएगी।
सरकारी आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के कारण सिफारिश की गुंजाइश न के बराबर है।
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ