narsinghpur news: मवेशियों के मालिकों को जारी किये जायेंगे नोटिस, गौसेवकों की होगी नियुक्ति..

Narsinghpur latest news, narsinghpur news, gow sevak bharti narsinghpur, narsinghpur collector latest news, narsinghpur news : Notices will be issued to the owners of cattle, Gausevaks will be appointed .

बैठक में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गौशालाओं के संचालन एवं गौवंश के लिए भूसा एवं पानी की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने गौसेवा के लिए जनसहयोग लेने की बात कही। गौ संरक्षण समिति की बैठक कराने के निर्देश उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सड़कों व हाईवे पर मवेशी विचरण करते हैं, इससे दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसके लिए हाका गैंग प्रभावी कार्रवाई करें। मवेशियों के सींग में रेडियम भी लगाये जायें। विचरण करने वाले मवेशियों के मालिकों को नोटिस जारी किया जाये। उन्होंने बताया कि गौसेवकों की नियुक्ति भी की जा रही है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरों और भ्रमण के दौरान अधिकारी स्कूल, आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण करें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों के निर्माण के बारे में भी जानकारी लें। श्री सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सेक्टर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन, मूंग खरीदी, स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने, आंगनबाड़ियों में विद्युत कनेक्शन एवं पूर्व में आयोजित प्रोजेक्ट निदान शिविरों की प्रगति की समीक्षा की।
Narsinghpur collector
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ