भोपाल: पहले सीटी जैसी आवाज फिर सुनाई देना हुआ बंद...सुतली बम से फटा कान का पर्दा..

Madhya pradesh news, mp news, mp news today

मध्य प्रदेश के भोपाल में दिवाली पर पटाखे फोड़ना एक युवक को भारी पड़ गया. एक सुतली बम के फटने की आवाज से उसके कान का पर्दा फट गया. बताया जा रहा है कि बम की आवाज इतनी थी कि युवक के कान में तेज सीटी जैसी आवाज आने लगी और उसे कान से सुनना बंद हो गया. शुरुआत में युवक को लगा कि यह एक सामान्य बात है, लेकिन सुबह उठने पर उसे कान में इतना दर्द हुआ कि उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा.
डॉक्टर द्वारा जब कान की एंडोस्कोपी की गई तो पता चला कि युवक के कान का पर्दा फट गया है और कान के अंदर बड़ा सा छेद हो गया युवक का इलाज कर रहे ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी दुबे ने बताया कि दीवाली के बाद उनके पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. लोगों को पटाखे फोड़ते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तेज आवाज वाले पटाखे ना हों. पटाखे फोड़ते समय निश्चित दूरी रहनी चाहिए. डॉक्टर दुबे के मुताबिक कान के अंदर का पर्दा बेहद महीन सी एक झल्ली होती है जो तेज चांटे मारने तक से फट सकती है. हालांकि अच्छी बात यह है कि कई बार मामूली नुकसान होने पर यह अपने आप ठीक हो जाता है. लेकिन कई बार इसके लिए इलाज की जरूरत पड़ती है.
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ