तालिबान सरकार ने कहा, अधिकारी अपने रिश्तेदारों को नौकरियों से हटाएं

Taliban government said, officials should remove their relatives from jobs

तालिबान के नेता ने कहा है कि अफगान सरकार(Afghanistan Goverment) सरकारी पदों पर नियुक्त किए गए अपने रिश्तेदारों को बर्खास्त कर दें.
तालिबानी(Taliban) नेता हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा(Haibatullah Akhundzada) की ओर से जारी सरकारी आदेश में कहा कि अधिकारियों को सरकारी पदों पर नियुक्त किए गए अपने रिश्तेदारों और बेटों को हटा देना चाहिए.
2021 में जब तालिबान ने दोबारा सत्ता पर कब्जा किया था अफगान सरकार के कुछ सीनियर अधिकारी बर्खास्त कर दिए गए थे. जबकि कुछ देश छोड़ कर भाग गए थे.
तालिबान शासन को शिकायत मिली है कि निजी संबंधों के आधार पर अनुभवहीन कर्मचारियों को नियुक्त कर लिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ