सीएससी संचालक श्री भानू चौकसे को किया जायेगा ब्लैक लिस्ट

CSC director Mr. Bhanu Chokse will be blacklisted

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ई- केवायसी किये जाने के लिए महिलाओं से रुपये लेने की शिकायत पर जिले की जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत कल्याणपुर के अंतर्गत कार्यरत सीएससी संचालक श्री भानू चौकसे को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने राज्य समन्वयक कामन सर्विस सेंटर भोपाल श्री कमलेश बंजारिया को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कल्याणपुर के सीएससी संचालक श्री भानू चौकसे द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ई- केवायसी किये जाने के लिए महिलाओं से 50- 50 रुपये लिये जाने की शिकायत सीईओ जनपद पंचायत चीचली के माध्यम से कलेक्टर को प्राप्त हुई है। साथ ही एक अन्य शिकायत में अवगत कराया गया‍ है कि सीएससी संचालक द्वारा 100 रुपये लिये गये। जबकि शासन स्तर एवं जिला स्तर से स्पष्ट निर्देश प्रसारित किये गये थे कि हितग्राही से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा और उक्त कार्य पूर्णत: नि:शुल्क किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ