यमुनानगर: हरियाणा( Haryana) के विभिन्न जिलों में डेंगू( Dengu) का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के यमुनानगर(Yamuna Nagar) में भी लगभग सभी निजी व सरकारी अस्पतालों(Goverment Hospitals) में भारी संख्या में डेंगू व चिकनगुनिया( Dengu&Chiganguniya) के मरीज दाखिल हैं। यमुनानगर में जहां डेंगू के 190 केस पॉजिटिव(Positive) हैं और चिकनगुनिया के 110 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं यमुनानगर जिला के कई घरों में डेंगू का लारवा मिला है(Dengue larvae have been found in many houses in Yamunanagar district) , जिसके बाद 7646 लोगों को नोटिस दिए गया है। इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब लार्वा मिलने पर बिजली व पानी के बिलों में जुर्माना लगाकर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिला सचिवालय में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार( Captain Manoj Kumar, Deputy Commissioner in the District Secretariat) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों की विशेष बैठक हुई। जिसमें डेंगू व चिकनगुनिया पर काबू पाने के उपाय क्या हो, इस पर चर्चा की गई। उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि समाज को जागरूक करना और प्रभावित लोगों का उपचार करना जिला प्रशासन की ड्यूटी है। लेकिन लोगों को इसके लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी एवं कर्मचारी को भी अपने आसपास ध्यान रखना होगा, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है।
वहीं डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि अभी तक डेंगू के 190 मामले दर्ज किया जा चुके हैं। जबकि चिकनगुनिया के 110 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक डेंगू के 5612 और चिकनगुनिया के 1350 सैंपल लिए गए हैं, जबकि 7646 लोगों को डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
डिप्टी सीएम ( Dipty Cm) ने कहा कि लगातार लार्वा मिलने पर नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग जागरुक नहीं हैं। इसी को लेकर अब लोगों से नोटिस देने के बाद जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए जुर्माना की राशि बिजली बिलों व पानी के बिलों में भेजी जाएगी। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ