वायरल वीडियो में एक अधेड़ शख्स छात्रा से शादी करते हुए
सोशल मीडिया( Social Media) पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल (video viral) होते रहते हैं, जो कभी बेहद मजेदार( Funny) होते हैं तो कभी एकदम हैरान(Astonished) कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा(Strange video going viral) है. वायरल वीडियो में एक अधेड़ शख्स
वीडियो सामने आने के बाद लोग वीडियो में नजर आ रहे अधेड़ शख्स को कलयुगी और मौकापरस्त बता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में अधेड़ शख्स कुर्ता-लुंगी( Lurta Lungi) पहने हुए है और उसके गले में गेंदों के फूल( ball flowers) की माला है. वहीं लड़की एक नीले रंग की स्कूल की ड्रेस में है और उसके गले में भी गेंदे के फूल की माला है. वीडियो में अधेड़ पांच बार लड़की की मांग भरता है(In the video the middle-aged man fulfills the girl's demand five times) और कहता है, ‘ये मेरी स्टूडेंट थी. मैं इसे पढ़ाता था. इसके ऊपर फीस भी बहुत हो गया. दस हजार( ten thousand) हो गए थे और ये दे नहीं पा रही थी. तो मैंने सोचा क्या किया जाए. हमने इससे शादी कर लिया तो शादी कर लिया. आप हमें आशीर्वाद दें. दिख रहा है, जो एक लड़की की मांग में सिंदूर डाल रहा है(Putting vermilion on a girl's forehead). लड़की किसी स्कूली ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लड़की ने स्कूल की फीस नहीं भरी तो टीचर ने उससे कथित तौर पर शादी कर ली.
विडियो में क्या बताया गया?
appanmaithili01 नाम का ये यूजर एक वीडियो क्रिएटर है और इसके 1 लाख 29 हजार फॉलोवर हैं। हमने यहां देखा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके आगे के दो और पार्ट यहां अपलोड किए गए हैं। वीडियो के अगले पार्ट में स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर छात्रा बनी लड़की वीडियो में कहती है, "दोस्तों खुशखबरी है... खुशखबरी है... मैं बहुत गरीब थी और मैं पढ़ नहीं पा रही थी और फीस भी नहीं दे पा रही थी। ये मेरा मास्टर है और मैं पहले पढ़ती थी... अब तो मैं शादी करली... और ऐसा गरीब आप लोग भी है... नहीं पढ़ पा रहे, फीस नहीं दे पा रहे हैं तो ये कॉलेज का मास्टर है। तो आप लोग आइये फ्री में ये पढ़ाएंगे और इनसे शादी करिए।"
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ बताया जा रहा है कि एक अधेड़ उम्र के टीचर(Old Age Teacher) ने अपनी एक छात्रा से इसलिए शादी कर ली हैं क्योंकि वह आर्थिक तंगी(Financial scarcity) के कारण से फीस नहीं जमा कर सकी। जब इस वीडियो का फैक्ट चेक(Fect Check ) किया गया तो मालूम हुआ कि ये फर्जी है। वायरल वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है और मनोरंजन के लिए बनाया गया है। ज़िससे अधिक से अधिक Like और View मिले और अधिक से अधिल रूपये मिले इस वजह से लोग अपनी संसकृती का मजाक बना रहे हैं और उनको थोड़ा अफसोस भी नही होता हैं,
क्या हो रहा वायरल?
दरअसल, Amin Aj नाम के एक फेसबुक यूजर ( Facebook User) ने 4 जनवरी 2024 को ये वीडियो शेयर( Video Share) की थी। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "फीस जमा नहीं कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट के साथ शादी कर ली ! जय टनाटन..."
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक Old Age का व्यक्ति है और एक लड़की जो स्कूल यूनिफॉर्म(school uniform) में है। खुद को टीचर बताने वाले शख्स ने लड़की की पांच बार मांग भरी और कहता है, "ये मेरा स्टूडेंट थी(she was my student)। मैं इसे पढ़ाता था। इसके ऊपर फीस भी बहुत हो गया। दस हजार हो गए थे और ये दे नहीं पा रही थी। तो मैंने सोचा क्या किया जाए। हमने इससे शादी कर लिया। तो शादी कर लिया तो आप हमें बताएं। आप हमें आशीर्वाद दें।" इस वीडियो को कई सारे फेसबुक और एक्स यूजर शेयर कर रहे हैं।
जब किया फैक्ट चेक तो पाया गया फर्जी
वायरल वीडियो (Viral Video) की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले इस बारे में कुछ खबरें Google पर सर्च कीं। इंटरनेट पर हमें कुछ वेबसाइट पर ये खबर मिली। के अन्य National Media पर हमें ये खबर मिली। लेकिन इन National Media वेबसाइट पर छपी खबरों में कहीं भी इस घटना की पुख्ता जानकारी नहीं थी। इन रिपोर्ट्स में ना तो घटना की जगह बताई गई और ना ही टीचर और छात्रा के नाम को बताया गया। तो साफ हैं गलत का पलड़ा भारी था,
इसके बाद हमने वीडियो के कुछ की-फ्रेम निकाले और गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ये वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट (appanmaithili01) पर मिली। इसे यहां 27 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया था। जब हमने इस यूजर की प्रोफाइल को खंगालना शुरू किया तो देखा कि इसपर कई सारे इसी तरह के वीडियो अपलोड हैं।
0 टिप्पणियाँ