Goldy Brar Shootout Video Viral: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है या मारा गया। अमेरिका पुलिस का दावा कि जिंदा है गोल्डी, लेकिन फायरिंग का फुटेज वायरल। आखिर क्या है सच्चाई? क्या सच में गोल्डी बराड़ मारा गया या जिंदा है?
Goldy Brar Shootout Video Viral: बीते दिन खबर आई थी कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी और पंजाब के वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इंडियन मीडिया ने तेजी से खबर पर अपनी पकड़ बनाई, लेकिन अमेरिकी पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर गोल्डी के शूटआउट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
फायरिंग का वीडियो वायरल!
इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोल्डी पर फायरिंग का दावा किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक कलर की कार आकर धीमी गति लेती है और उसमें से एक शख्श बाहर निकलकर एक घर पर ताबडतोड़ गोलियां बरसा देता है। वीडियो में दूसरी तरफ दो शख्स नजर आते हैं, जो खुद को बचाते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि कार फायरिंग करने वाले शख्स को प्रोटेक्ट कर रही है।
#SidhuMooseWala हत्याकांड के मास्टर माइंड गोल्डी बरार की केलिफॉर्निया में गोली मारकर हत्या... #GoldyBrar
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) May 2, 2024
#SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/Niv51Nvflu
फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने खबरों का किया खंडन!
वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इन खबरों को खंडन किया है और ये झूठी अफवाहें हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सच नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि झूठी खबरें हैं ये। जहां कुछ यूजर्स इन खबरों को सच बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो और खबरें दोनों ही झूठी हैं। अब सच्चाई क्या है ये को वक्त के साथ ही पता लगेगी?
जिंदा है या मारा गया गोल्डी बराड़?
बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से गोल्डी के तार जुड़े हुए हैं। हाल ही में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। वहीं, अब गोल्डी जिंदा या मारा गया, इसको लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है।
0 टिप्पणियाँ