अतीक़, अशरफ़ का मर्डर:NHRC ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भेजा नोटिस

Murder of Atiq, Ashraf: NHRC sends notice to Uttar Pradesh Police

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की प्रयागराज में हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है.

NHRC ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर से चार सप्ताह के भीतर हत्या से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.(The NHRC has sought a detailed report from the Uttar Pradesh Director General of Police and the Police Commissioner of Prayagraj within four weeks regarding the murder)

आयोग ने अतीक़ और अशरफ़ की हत्या से संबंधित हर जानकारी मांगी है. संस्था ने अतीक़ और अशरफ़ के ख़िलाफ़ जो शिकायतें और प्राथमिकियां दर्ज हैं, उसकी कॉपी भी मांगी है.

उनकी मेडिकल रिपोर्ट(Medical report), पोस्टमार्टम रिपोर्ट(postmortem Report), विसरा जांच की रिपोर्ट(viscera test report), मजिस्ट्रट जांच रिपोर्ट(Magistrate Inquiry Report) समेत अन्य सभी जानकारियां मांगी हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में बीते शनिवार अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की सनसनीख़ेज अंदाज़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

जिस वक्त अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर आए थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ