Hoshangabad News: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शरद स्मृति छात्रावास गोविंदनगर को प्रदत प्रथम तल भवन का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan आज बनखेड़ी में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर में कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता के सीएसआर सहयोग से 1 करोड़ 98 लाख की लागत से निर्मित शरद स्मृति छात्रावास गोविंदनगर को प्रदत प्रथम तल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में निर्मित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 1 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदत्त जैव कीट नियंत्रण उत्पादन इकाई भवन का लोकार्पण तथा 55 लाख की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में निर्मित होने वाली एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत मशरूम, स्पॉन, खाद उत्पादन एवं प्रशिक्षण इकाई का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर अपने लाड़ले मामा श्री चौहान का स्वागत भी किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा न्यास के कारीगरों द्वारा लगाईं गई बांस एवं माटी की चलित, बास, कृषि उत्पाद एवं शिशु वाटिका प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं की सराहना की। क्षेत्रीय सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, जिलाध्यक्ष श्री माधव जी अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री गुरुकरण सिंह जी, इंडियन आयल कॉर्पोरेशन से वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर हेड मुंबई श्री रजनीकांत ,मुख्य प्रबंधक सीएसआर भोपाल श्री श्रेयांश दीक्षित एवं निदेशक अटारी डॉ. श्यामरंजन सिंह ,एवं भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर  समिति के पधाधिकारी गण , आयाम प्रमुख, विद्यालय एवं छात्रावास के आचार्य परिवार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग एवं समस्त स्टॉफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शरद स्मृति छात्रावास गोविंदनगर को प्रदत प्रथम तल भवन का किया  लोकार्पण
___________________________________

बच्चों ने पुष्पवर्षा कर अपने लाडले मामा का किया स्वागत

____________________________________

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan आज बनखेड़ी में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर में कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता के सीएसआर सहयोग से 1 करोड़ 98 लाख की लागत से निर्मित शरद स्मृति छात्रावास गोविंदनगर को प्रदत प्रथम तल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में निर्मित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 1 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदत्त जैव कीट नियंत्रण उत्पादन इकाई भवन का लोकार्पण तथा 55 लाख की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में निर्मित होने वाली एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत मशरूम, स्पॉन, खाद उत्पादन एवं प्रशिक्षण इकाई का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर अपने लाड़ले मामा श्री चौहान का स्वागत भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा न्यास के कारीगरों द्वारा लगाईं गई बांस एवं माटी की चलित, बास, कृषि उत्पाद एवं शिशु वाटिका प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं की सराहना की। क्षेत्रीय सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, जिलाध्यक्ष श्री माधव जी अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री गुरुकरण सिंह जी, इंडियन आयल कॉर्पोरेशन से वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर हेड मुंबई श्री रजनीकांत ,मुख्य प्रबंधक सीएसआर भोपाल श्री श्रेयांश दीक्षित एवं निदेशक अटारी डॉ. श्यामरंजन सिंह ,एवं भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर  समिति के पधाधिकारी गण , आयाम प्रमुख, विद्यालय एवं छात्रावास के आचार्य परिवार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग एवं समस्त स्टॉफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ