Chhattisgarh Balrampur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से मिड ड़े मील से संबंधित हेरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छोटे बच्चों को मरे हुए मेंढक का अचार और एक्सपायर हो चुके बेसन से बने पकौड़े दिए जा रहे हैं।
Chhattisgarh Balrampur Viral Video: अगर आप खाना खा रहे हैं और अचार में आपको मरा हुआ मेंढक मिले तो कैसा लगेगा? ऐसा ही एक घृडित करने वाला यह मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से आया है, जहां एकलव्य आवासीय विद्यालय में मिड डे मील के समय अचार में मरा हुआ मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया। इसके साथ ही, विद्यालय में एक्सपायर हो चुके बेसन से पकौड़े बनाने के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
एक्सपायर हो चुके बेसन के पकौड़े और मरे हुए मेंढक का अचार परोसा जा रहा!
मिडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार, एकलव्य आवासीय विद्यालय में छोटे बच्चों की सेहत के साथ दिन-दहाडे खिलवाड़ किया जा रहा है। यह के स्कूल कर्मचारी उन्हें एक्सपायर हो चुके बेसन के पकौड़े और मरे हुए मेंढक का अचार परोसा जा रहा है। जब इसके फोटो और वीडियो वायरल हुए तो लोगों को इस बारे में जानकारी हुई। इससे वे काफी आक्रोशित हैं।
लोगों की बातों को किया गया नजरअंदाज!
रामानुजगंज में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बेसन को एक्सपायर हुए 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी बातों को अनदेखा कर खाना तैयार किया जा रहा है।
रामानुजगंज के एसडीएम ने अचार में मेंढक मिलने के मामले का लिया संज्ञान एसडीएम ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/ksg3NelI9s
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) March 19, 2024
मिड डे मील को लेकर बच्चों ने पहले भी उठाई थी आवाज!
मिड डे मील को लेकर बच्चों ने पहले भी पूर्व आचार्य के खिलाफ इसकी शिकायत की थी। शिकायत के तुरंत बाद प्राचार्य के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में अटैच कर उनकी जगह नए प्राचार्य को पदभार दिया गया था, लेकिन नए प्राचार्य के देख-रेख के अभाव के कारण बच्चों की थाली में मरे हुआ मेंढक का अचार और एक्सपायर हो चुके बेसन से बने पकौड़े परोसे जा रहे हैं।
जो भी दोषी लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!
रामानुजगंज के एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप वीडियो के जरिए मामले की जानकारी मिली है। जो भी दोषी लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ