बजरंग पूनिया को पंचायत का खुला चैलेंज, विशाल के साथ कुश्ती करें, जीते तो देंगे 27 लाख रुपये, कार और भैंस
Hansi Latest Updates: एशियन गेम्स(Asian Games) बजरंग पूनिया ( Bajrang Puniya) की बिना ट्रायल के सलेक्शन( Trial Selection) का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में हरियाणा( Haryana) के सबसे बड़े गांव सिसाए(Sisaay) में पंचायत हुई। पंचायत( Panchayat) में बजरंग पूनिया को विशाल(vishal) के साथ कुश्ती( Kusti) करने का खुला चैलेंज ( Open Challenge) दिया गया है। पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि बजरंग पूनिया कुश्ती में विशाल कालीरामण को हरा देते हैं तो गांव बजरंग पूनिया को 27 लाख रुपय नगद,एक कार, एक भैस देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित करेगी(If Bajrang Punia defeats Vishal Kaliraman in wrestling, the village will honor Bajrang Punia by giving him Rs 27 lakh in cash, a car, a buffalo and wearing a turban)। इसके लिए पंचायत की ओर से 10 दिन का समय दिया गया है। पंचायत में फैसला लिया गया कि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजने के विरोध में वे दिल्ली में धरना देंगे। इसके लिए परमिशन भी मांगी गई है। जैसे ही परमिशन मिलती है तो वे धरना देने का काम करेंगे
जींद की जाट धर्मशाला( Jind's Jat Dharamshala) में शनिवार को इसी मामले को लेकर खापों की महापंचायत(Mahapanchayat of Khaps) का आयोजन किया गया था। परंतु पंचायत में बात सिरे नहीं चढ़ सकी। ग्रामीणों का कहना है की उन्होंने कहा कि जब खापों के प्रतिनिधियों ने बजरंग पूनिया से इस मामले में बात की थी तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि खापों के फैसले को वो स्वीकार करेंगे। जींद पंचायत में किसी प्रकार की सहमति न बनने पर पूरा गांव विशाल कालीरामण (Vishal Kaliraman) के पक्ष में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विशाल ने कुश्ती के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। हर खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए खेलने का होता है। जब विशाल का ट्रायल में चयन हो चुका है उसके बावजूद भी उसके साथ अन्याय किया जा रहा है। वो खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
बजरंग पूनिया जीता तो देंगे 27 लाख
11 लाख रुपये गांव की तरफ से, रामकुमार (Ramkumar) ने पांच लाख व 11 लाख बामला गांव के आस्ट्रेलिया में रह रहे सुनील ने देने का एलान किया है। वही विशाल के चाचा ने एक गाड़ी और ताऊ ने एक भैस देने का एलान किया है।
0 टिप्पणियाँ