अग्निपथ स्कीम : ग्वालियर में चक्काजाम-तोड़फोड़, सड़क और रेलवे ट्रैक पर आगजनी...

Agneepath scheme: Chakkajam-demolition in Gwalior, arson on road and railway track: Police lathi charge

बीजेपी सरकार की अग्निपथ योजना का देश के सभी प्रदेशो में युवाओ के ज़रिये जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। देश के बिहार से निकली ये विरोध की हवा अब मध्यप्रदेश तक भी पहुंच गई है। सबसे शांत कहें जाने वाले मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर शहर में भी जमकर प्रदर्शन किया। ग्वालियर शहर मे स्थित गोला का मंदिर में सेना भर्ती की कई वर्ष से तैयारी कर रहे युवाओं ने अपनी बेरोजगारी से परेशान होकर चक्काजाम कर बीच सड़क पर टायर फूंके। सरकार के विरोध में उग्र युवाओं ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर हंगामे के साथ तोड़फोड़ कर दी यहाँ तक के कुर्सियां और पंखे भी तोड़ दिए। उग्र युवाओ ने रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी। कुछ युवाओ ने सबसे अलग एक ट्रेन पर ट्रैक से उठाकर गिटि्टयां ही फेंकी और अपना विरोध सरकार को प्रकट किया। हंगामा यही तक नही रुका, बिरलानगर स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के शीशे भी फोड़ दिए और सार्वजनिक नुक़सान पहुँचाया। 

Agneepath scheme: Chakkajam-demolition in Gwalior, arson on road and railway track: Police lathi charge

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि स्थिति अब नियंत्रण में कर ली गयी है। प्रॉपर्टी का मेजर लॉस ज्यादा नहीं है। SSP ने अमित सांघी ने जानकारी दी कि - VIDEO फुटेज के जरिए हंगामा करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। और शाम को कंट्रोल रूम में बैठक की जाएगी।

सुबह से ही जुटने लगे थे बेरोजगार युवा पुलिस इरादे नहीं भांप सकी...

ग्वालियर के मुरार छावनी में शुक्रवार सुबह से ही युवा एकत्रित हो  रहे थे। पुलिस उनके इरादे भांपने में असमर्थ रही। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती बहुत देर हो चुकी थी, 500 से ज्यादा युवा एकत्रित  हुए और गोला का मंदिर इलाके में जबर्दस्त तोड़फोड़ की। सड़कों पर टायर फूंके, ट्रैफिक रोक दिया।

रेलवे ट्रैक पर जलते टायर फेंके, तोड़फोड़ की 

गोला का मंदिर चौराहे पर हंगामा करने के बाद युवाओं की भीड़ बिरला नगर स्टेशन पहुंच पर भी पहुँच गई। टायरों को जलाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए। पूरे स्टेशन में तोड़फोड़ की। कुर्सियां, बेंच और दुकानों में तोड़फोड़ की।

देश के युवाओ की दहशत में बाजार बंद 

सेना भर्ती को लेकर उग्र युवाओं के तेवर देखकर लोगों को सेना भर्ती-2014 में हुआ उपद्रव का सीन भी याद आ गया है। तब ग्वालियर के मेला ग्राउंड में सेना भर्ती के दौरान हुए विवाद के बाद करीब 25 से ज्यादा गाड़ियां जला दी गईं थी। एक करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति की तोड़फोड़ की गई थी। गुरुवार को हंगामा होते ही लोग दहशत में आ गए हैं। पूरा स्टेशन बजारिया, गोला का मंदिर, मुरार बाजार बंद कर व्यापारी दुकान के अंदर ही खुद को बंद कर बैठे गए।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि मामले में कुल चार केस दर्ज किए गए हैं। इनमें दो पुलिस और दो एफआईआर आरपीएफ में दर्ज की गई हैं। वहीं, प्रदेश के सबसे स्वच्छ नगर इंदौर में भी युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं के पथराव में 2 पत्रकार समेत 10 लोग घायल हुए हैं।

Agneepath scheme: Chakkajam-demolition in Gwalior, arson on road and railway track: Police lathi charge

हंगामे की खबर मिलते ही पूरे शहर में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, लेकिन आक्रोशित युवाओं ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा। रिजर्व फोर्स के आने के बाद हालात संभले। ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को आगरा और झांसी पर रोक दिया गया है। कई ट्रेनें चार से पांच घंटे ले होंगी।

कमलनाथ बोले- अग्निपथ है या अग्निकुंड

कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना सवाल उठाते हुए कहा कि - यह बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। अब क्या ऐसी टेंपरेरी अप्रोच से भारत भूमि की रक्षा होगी और ऐसे भारत माता के सम्मान की सुरक्षा होगी? असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है? यह अग्निपथ है या अग्निकुंड?

वीडी शर्मा बोले- नौजवानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना से स्किल्ड युवाओं को सेना के अलावा देश के अंदर अन्य स्थानों पर भी अवसर मिलेंगे। दुर्भाग्य है कि है कि कांग्रेस और तथाकथित लोगों के पास देश में अस्थिरता लाने के अलावा दूसरा काम नहीं है। झूठ बोलो और गुमराह करो। अच्छी से अच्छी चीजों के बारे कैसे भ्रम फैलाया जा सकता है। भ्रम फैलाने काम शुरू कर दिया है। नौजवानों को योजना को बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है। गुमराह होने की जरूरत नहीं है। सेना की भर्ती बंद नहीं है। सेना की भर्ती लगातार होगी। मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जैसे लोगों ने इस मामले में भ्रम फैलाने की कोशिश की है। केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को सेना में अवसर देने की नवीन अग्निपथ योजना मील का पत्थर साबित होगी।

टीयर गैस और एक-दो जगह हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा..

SSP अमित सांघी ने बताया- बारह बजे गोला के मंदिर पर युवक एकत्रित हुए थे। एडीशनल एसपी पहुंचे, लेकिन भीड़ अचानक बढ़ गई और गोला का मंदिर इलाके को जाम कर दिया। अपने साथ लाए पुतले को भी जलाया। फोर्स पहुंचा तो सभी रेलवे स्टेशन तरफ चले गए। रास्ते में रेलिंग भी उखाड़ी। स्टेशन पर बैंच-ठेले पलट दिए। यहां से मुख्य रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े। हमने उनसे बात करने की कोशिश भी की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। वहां से खदेड़ा तो ट्रैक पर पड़ी गिट्‌टी उठाकर एक ट्रेन पर ही फेंक दिया। ट्रेन के कांच टूट गए। डेढ़ घंटे तक हंगामा हुआ, स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए हमें टीयर गैस और एक-दो जगह हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

आज कई ट्रेनों का रूट प्रभावित

इस हंगामे के कारण दिल्ली से भोपाल और भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुई हैं। दिल्ली से भोपाल की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को आगरा पर ही रोक दिया गया है। वहीं, भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनाें को झांसी स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया गया है। करीब आठ से 10 ट्रेनें चार से पांच घंटे लेट चलेंगी। झांसी होकर दिल्ली जाने वाली स्वर्ण जयंती को कुछ देर पहले ही झांसी से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। वहीं, झेलम एक्सप्रेस को भी कुछ देर पहले ही आगरा से भोपाल की ओर रवाना किया गया है। रेलवे ने ट्विटर पर तीन ट्रेनों का रीशेड्यूल टाइम भी जारी किया है।

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस प्रदर्शन  के लिए कांग्रेस को दोषी बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि - नेशनल हेराल्ड घोटाले से जनता का ध्यान को भटकाने के लिए कांग्रेस देशभर में हंगामा करा रही है।

Agneepath scheme: Chakkajam-demolition in Gwalior, arson on road and railway track: Police lathi charge

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ